MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 28 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सतना में भारत का सबसे गरीब आदमी!

मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। एक व्यक्ति को सरकार ने आधिकारिक दस्तावेज में देश का सबसे गरीब आदमी बना दिया। शून्य रुपये सालाना इनकम का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ओमपुरी-श्रीदेवी से की सड़कों की तुलना

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, भाजपा विधायक का अजीबोगरीब बयान सामने आया हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के सड़कों की तुलना बॉलीवुड दिवंगत एक्टर ओमपुरी और एक्ट्रेस श्रीदेवी से कर दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कें ओमपुरी के जैसी हुआ करती थीं। हमने श्रीदेवी के जैसी कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर

मध्यप्रदेश के झाबुआ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में IAS अफसर बाल बाल बच गई। हादसा कलेक्टर के बंगले के बाहर ही हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सोने के बिस्किट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

धार के राजगढ़ में सोने के बिस्किट बेचने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

अग्निवीर परीक्षा परिणाम घोषित

मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में आयोजित अग्निवीर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अग्निवीर की लिखित परीक्षा के लिए 36437 युवाओं ने पंजीयन कराया था इनमें 5966 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए थे। कुल 12038 अभ्यार्थी पास और 20617 अभ्यर्थी फेल हुए है। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा में OBC आरक्षण को लेकर हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सदन में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं विधानसभा में कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग है। विपक्ष ने कहा कि 13 फीसदी आरक्षण पर रोक ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की पोस्टिंग

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राज्य शासन ने प्रोविजनरी पीरियड पूरा होने के बाद IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं, जिनमें कुल 18 नाम शामिल है।  इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई और उनकी मंशा व ईमानदारी पर सवाल उठाए। कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक माफी न मांगने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें 13 अप्रैल तक लिखित माफीनामा पेश करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल (SIT) को कर्नल सोफिया कुरैशी, अभिनेत्री विद्या बालन और पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह से संबंधित बयानों की जांच का दायरा बढ़ाने के आदेश दिए। SIT को इन तीनों मामलों की विस्तृत जांच कर 13 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कल से शुरू होगी निःशुल्क शव वाहन सेवा

मध्य प्रदेश में कल से निःशुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इस योजना के तहत शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने बताया कि प्रदेश में कुल 148 शव वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक जिले में दो शव वाहन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त वाहनों का प्रबंध किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ललित बेलवाल की पोस्टिंग का मामला, तत्कालीन ACS की नोटशीट से बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के पूर्व आईएफएस (IFS) ललित मोहन बेलवाल (Lalit Mohan Belwal) की नियुक्ति के मामले में नोटशीट पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल के सवाल में खुलासा हुआ है कि नियमों को दरकिनार कर बेलवाल की नियुक्ति हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H