अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नागपंचमी की रात 12 बजे खोले गए। परंपरा अनुसार यह मंदिर साल में केवल एक बार नागपंचमी के दिन 24 घंटे के लिए दर्शनार्थ खुलता है। इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलने के बाद महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज ने त्रिकाल पूजन किया। मंगलवार दोपहर फिर पूजन होगा और रात 12 बजे अंतिम आरती के बाद पट बंद कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 29 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर ॐ अर्पित कर ड्रायफ्रूट से अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था के लिए 200 अधिकारी, 2,500 कर्मचारी, 1,800 पुलिसकर्मी और 560 सीसीटीवी कैमरे तैनात किए हैं। श्रद्धालु चारधाम मंदिर से लाइन में लगकर गेट नंबर 4 से एयरो ब्रिज के जरिए मंदिर तक पहुंच रहे हैं। 11वीं शताब्दी की मानी जाने वाली इस दुर्लभ प्रतिमा में भगवान शिव, माता पार्वती और गणेशजी नाग शैय्या पर विराजमान हैं। साथ ही सप्तमुखी नाग, नंदी और सिंह भी मूर्ति में दर्शाए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H