CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में किन्नरों का उत्पात रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. किन्नरों ने आज सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में दुर्ग-रायपुर के बीच यात्री से जमकर मारपीट, जिससे यात्री घायल हो गया और उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है. (किन्नरों ने दुर्ग-रायपुर के बीच ट्रेन में जमकर मचाया उत्पात)

ये भी पढ़े- दुर्ग रेलवे स्टेशन से बच्चे को किडनैप कर अपने साथ ले गया संदिग्ध, अब तक FIR नहीं…

सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से ट्रेन के छुटने के बाद जनरल बोगी में यात्री के साथ पैसे न दिए जाने को लेकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसके बाद निर्जला किन्नर ने यात्री को घायल कर दिया. लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक यात्री का नाम दीपक बताया जा रहा है और वो सिंकदराबाद से रायपुर आ रहा था. (किन्नरों ने दुर्ग-रायपुर के बीच ट्रेन में जमकर मचाया उत्पात)

ये भी पढ़े: CG Breaking News: रेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी, अब छत्तीसगढ़ के ‘प्रयागराज’ तक चलेगी लोकल ट्रेन

मारपीट की शिकायत के बाद आरपीएफ एक्टिव हुए और किन्नर को रायपुर में उतारा गया और उसके खिलाफ जीआरपी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक पिछले 1 महीने में 120 से अधिक किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

चंद दिनों पहले किन्नर के खिलाफ मोबाइल छिनने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ भिलाई आरपीएफ पोस्ट ने जीआरपी को हेंडओवर कर आरोपी किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की थी.

देखें Video