IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से शुरू हो रहे 5वें टेस्ट मैच से पहले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में उस वक्त हलचल मच गई, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच तनावपूर्ण बातचीत साफ देखी जा सकती है।
भारतीय कैंप के मुताबिक, पिच को लेकर उठे विवाद की शुरुआत तब हुई जब क्यूरेटर ने सपोर्ट स्टाफ को आइस बॉक्स लाने पर डांट दिया। इस पर गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई और बात बढ़ गई।
बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताई गौतम के गुस्से की वजह
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर कहा, “जब हम पिच देखने गए, तो हमें कहा गया कि 2.5 मीटर दूर खड़े रहो। यह अजीब लगा। हमने रबर स्पाइक वाले जूते पहने थे और विकेट को देखकर कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आखिरकार, ये एक पिच है, कोई एंटीक पीस नहीं।”
कोटक ने आगे बताया कि जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स ला रहा था, तब ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस उन पर चिल्ला पड़े। इसी बात पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई। क्यूरेटर जिस तरह से बात कर रहा था, वो गंभीर को पसंद नहीं आया। वैसे भी ओवल का क्यूरेटर बहुत सहज व्यक्ति नहीं माना जाता। भारत इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।
ओवल के क्यूरेट ने दी ये सफाई
वहीं, जब मीडिया ने ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस से इस विवाद पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा मैच है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं गंभीर से खुश हूं या नहीं। मैं आज से पहले कभी उनसे मिला भी नहीं था। जो भी हुआ, वो हो गया, मैं बिल्कुल ठीक हूं। हमारे पास छिपाने जैसा कुछ नहीं है।”
सीरीज में 2-1 की लीड पर है मेजबान टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी) में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लीड्स में खेला गया सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा था. वहीं, बर्मिंघम में खेले गए दूसरी मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए बाजी मारी थी। लेकिन इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए तीसरे मैच को जीतकर 2-1 की बढ़त ले ली। इसके बाद मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने चौथा मैच ड्रॉ करवा दिया। इस तरह मेजबान टीम ने इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से लीड बना रखी है।
सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ‘केनिंग्टन ओवल मैदान’ में खेला जाएगा, जहां अगर भारतीय टीम ये वाला मैच जीत जाती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर ख़त्म होगी। वहीं हारने या फिर मैच ड्रॉ होने पर टीम सीरीज 2-1 से गंवा देगी और इंग्लैंड को जीत मिल जाएगी।
ओवल टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड
इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H