शिवा यादव, सुकमा। जिले के जगरगुंडा मार्ग में स्थित कांकेरलंका ग्राम में नक्सलियों से लोहा ले रही सीआरपीएफ 74 वाहिनी के जवानों ने भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान कर बप्पा की पूजा पूरे विधिविधान से की. गणेश विसर्जन के बाद जवानों ने भंडारे का भी आयोजन रखा. जिसमें सभी ग्रामीणों को भी सम्मिलित किया गया.
यहा सीआपपीएफ के जवानों ने भंडारा का आयोजन कर ग्रामीणों को भोजन कराया. यहां ग्रामीण भी गणपति पूजा में सम्मलित होकर काफी खुश नजर आए.अस्सिटेंट कमाण्डेन्ट अभिषेक मिश्रा ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में रहें, और किसी भी हालत में रहें, मगर तीज त्यौहार को जरूर मनाते है जिससे काफी सुकून प्राप्त होता है. और हमें नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की शक्ति भी मिलती है. हम अपने कंपनी में हर त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है.