सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। सीएम हाउस में आज स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से छात्र और उनके परिजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की है, शिक्षा मंत्री सहित कई विधायक कार्यक्रम में मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएँ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है.
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को 1 लैपटॉप और 1 लाख 25 हज़ार रुपए की नक़द राशि से छात्रों को सम्मान स्वरूप दी गई.
शिक्षा सचिव गौरव द्वेदी ने मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस साल मेधावी छात्रों का सम्मान राशि बढ़ाई गई है साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि वो इस कार्यक्रम में शामिल हों लेकिन अभी दिल्ली में है इसलिए शामिल नहीं हो पाए लेकिन उनका संदेश वीडियो रिकॉर्डिंग से मिला है.