वीरेंद्र कुमार/नालंदा: खरीफ मौसम की तैयारी को लेकर अस्थावां प्रखंड कृषि कार्यालय की ओर से किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीजों का वितरण शुरू कर दिया गया है. वितरण प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर की जा रही है, जिससे किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इस प्रकार है बीज की दरें
दरअसल, प्रखंड में किसानों को अरहर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मडुआ और मक्का (मम्मा) के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अनुदानित दर पर बीज की दरें इस प्रकार तय की गई हैं…
- अरहर – ₹33.80 प्रति किलो (उपलब्धता: 5400 किलो)
- स्वीट कॉर्न – ₹723.60 प्रति किलो (7 किलो)
- बेबी कॉर्न – ₹297 प्रति किलो (31 किलो)
- मक्का (मम्मा) – ₹228 प्रति किलो (52 किलो)
- मडुआ – ₹68 प्रति किलो (20 किलो)
बढ़ेगी उपज और आमदनी
बीज वितरण कार्य जिला कृषि पदाधिकारी नितेश कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास की निगरानी में किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि सरकार की यह योजना किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराकर उनकी उपज और आमदनी दोनों बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है.
किसान समय पर करें बुआई
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीज प्राप्त करें और समय पर बुआई कर अच्छी फसल लें. योजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र में खेती को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े- Bihar News: नगर पंचायत की मनमानी वसूली पर बवाल, फुटपाथ विक्रेताओं ने जताया विरोध
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें