लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वर्गीय माता के नाम से बने बिंदेश्वरी पार्क को आज प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके एक दिन पहले यहां की बिजली काट दी गई थी.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : सीएम साय केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, वित्त मंत्री चौधरी अमेरिका के उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ में निवेश पर करेंगे चर्चा, प्रदेश में थमेगी बारिश की रफ्तार, जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी ट्रेन…समेत पढ़ें अन्य खबरें…

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और ग्रामीणों ने पार्क को लेकर शिकायत की थी. उनका आरोप था कि पंचायत की बिना अनुमति के गार्डन, नौका विहार और होटल चल रहा है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

इस पार्क का वर्ष 2023 में 10 जुलाई को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया था, इसके साथ अपनी माता के प्रतिमा का अनावरण भी किया था. इस दौरान तत्कालीन मंत्री अनिला भेड़िया, बालोद संजारी विधायक सविता सिन्हा और विधायक कुंवर सिंह निषाद मौजूद थे.