रामकुमार यादव, सरगुजा. हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत हो गई. कल भी हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हुई थी. दो दिन में हाथी हमले से 3 लोगों की मौत हुई है. यह घटना लुंड्रा वन परिक्षेत्र के असकला इलाके की है. दल से बिछड़कर अकेला हाथी क्षेत्र में उत्पात मचा रहा. इससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मैनपाट इलाके में भी हाथियों का दल लगातार ग्रामीणों के मकान को तोड़ रहे. घटना की सूचना पर डीएफओ मौके के लिए रवाना हुए हैं.

छात्रावास से दो छात्राएं गायब

मिथलेश गुप्ता, जशपुर. जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र स्थित सेंट मेरी मिशन कन्या छात्रावास से दो नाबालिग हिंदू छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. 26 जुलाई से दोनों छात्राएं हॉस्टल से गायब हैं. दोनों छात्राएं 11वीं कक्षा में अध्ययनरत थीं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रावास का सीसीटीवी कैमरा घटना के समय बंद था, जिससे छात्राओं के जाने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि न तो समय पर सूचना दी गई और न ही बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता दिखाई गई. घटना की शिकायत परिजनों ने दुलदुला थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

लोगों को राहत देने नगर निगम ने की रोड के गड्‌ढों की मरम्मत

सरगुजा. अंबिकापुर की सड़क को लेकर नगर निगम गंभीर हुआ है. लोगों को अस्थाई रूप से राहत देने शहर के मुख्य मार्गों के गड्ढों की मरम्मत कराई गई है. बता दें कि बारिश में गढ्ढो की समस्या से शहरवासी जूझ रहे थे. व्यवस्थाओं को लेकर लगातार हो रही किरकिरी की वजह से नगर निगम हरकत में आया. महापौर मंजूषा भगत आज सुबह-सुबह निगम अमले के साथ सड़क पर उतरी और रोड के गड्ढों को भरवाया.

फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हाथियों का दल, ग्रामीण परेशान

दिलशाद अहमद, सूरजपुर. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणा परेशान हैं. फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे परेशान होकर ग्रामीण हाथियों को भगा रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण दो हाथी व एक शावक को खेतों के बीच से भगाते नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा कि भदरा गांव के ग्रामीण एक जुट होकर फसलों को हाथियों से बचाने के लिए हाथियों को जंगल की ओर भगा रहे हैं. विगत कई दिनों से धर्मपुर सर्किल अंतर्गत वन परिक्षेत्र में तीन हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथी लगातार किसानों की धान और गन्ने की फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के भदरा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर हाथियों को जंगल की ओर भगा रहे हैं.