Rajasthan News: जयपुर में लगातार बारिश के बाद सड़कों की जो हालत हुई है, वो किसी से छिपी नहीं है। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर पहुंचे और करीब ढाई घंटे तक ग्राउंड पर 16 जगहों पर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण जवाहर सर्किल से शुरू होकर सांगानेर पुलिया तक चला।

सड़क बाद में बनाइए, पहले गड्ढे तो भरवाइए
जगह-जगह स्थानीय लोगों ने शिकायतें कीं। केसर चौराहे पर लोगों ने टूटी सड़कों की तरफ ध्यान दिलाया तो सीएम ने कहा बारिश में नई सड़क टिकेगी नहीं। इस पर लोगों ने साफ कहा तो कम से कम गड्ढों में मोरम डलवा दीजिए। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को फौरन गड्ढे भरवाने और जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
पुलिया का मुद्दा उठा, लोगों ने काम में तेजी की मांग की
दुर्गापुरा को मानसरोवर रोड से जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। सीएम ने भरोसा दिलाया कि काम में तेजी लाई जाएगी और जल्द पूरा होगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी दिया निर्देश: राहत कार्य में लगें
सीएम ने न सिर्फ अधिकारियों को अलर्ट किया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि दो-तीन के ग्रुप बनाकर पानी में फंसे लोगों की मदद करें। कोई भी व्यक्ति बारिश से परेशान हो, तो मदद तुरंत पहुंचनी चाहिए।
सीवरेज और ड्रेनेज की भी पड़ताल
सीएम ने बताया कि कुछ जगह सीवरेज लाइन का काम चल रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। उन्होंने सूरजमल सर्किल, सुमेर नगर, मुहाना मंडी और बी-टू बाईपास जैसी जगहों पर रुककर जलभराव, सड़क टूटने और नालियों की समस्याएं देखीं और अफसरों को तत्काल एक्शन लेने को कहा।
द्रव्यवती नदी और कच्ची बस्तियों पर भी नजर
बी-टू बाईपास के पास द्रव्यवती नदी का निरीक्षण करते हुए सीएम ने घनी झाड़ियों की कटाई और नालों की मरम्मत के निर्देश दिए। कच्ची बस्तियों में बच्चों और निवासियों से बातचीत की और वहां राहत के इंतजाम खाना, पानी, आपात सहायता के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, मैं खुद आया हूं ताकि जमीनी सच्चाई जान सकूं। रिपोर्ट से ज़्यादा असर लोगों की बातें सुनकर पड़ता है। यही बात उनके दौरे की खासियत भी रही फाइलों से निकलकर फील्ड में जाना और लोगों से सीधा संवाद करना।
पढ़ें ये खबरें
- व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला: जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, लेकिन विभागीय अधिकारियों की जांच से उठे सवाल, अब रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
- शिकागो में आयोजित NRI कन्वेंशन में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की अपील, कहा- सरकार आपके लिए रहेगी प्रतिबद्ध, जल्द बनेगा सुविधा फ्रेमवर्क
- आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है..! एयर इंडिया ने अचानक उड़ान रद्द होने की दी जानकारी, भड़के यात्रियों ने काटा बवाल, फिर…
- RTO ऑफिस में वाहन रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा, बिना NOC के नामांतरण से फायनेंस कंपनियों को नुकसान
- ग्वालियर में ‘शक्ति दीदियों’ का सशक्तिकरण: 7 और महिलाएं बनीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर, अब तक 64 आत्मनिर्भर