Rajasthan News: जयपुर में लगातार बारिश के बाद सड़कों की जो हालत हुई है, वो किसी से छिपी नहीं है। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर पहुंचे और करीब ढाई घंटे तक ग्राउंड पर 16 जगहों पर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण जवाहर सर्किल से शुरू होकर सांगानेर पुलिया तक चला।

सड़क बाद में बनाइए, पहले गड्ढे तो भरवाइए
जगह-जगह स्थानीय लोगों ने शिकायतें कीं। केसर चौराहे पर लोगों ने टूटी सड़कों की तरफ ध्यान दिलाया तो सीएम ने कहा बारिश में नई सड़क टिकेगी नहीं। इस पर लोगों ने साफ कहा तो कम से कम गड्ढों में मोरम डलवा दीजिए। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को फौरन गड्ढे भरवाने और जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
पुलिया का मुद्दा उठा, लोगों ने काम में तेजी की मांग की
दुर्गापुरा को मानसरोवर रोड से जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। सीएम ने भरोसा दिलाया कि काम में तेजी लाई जाएगी और जल्द पूरा होगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी दिया निर्देश: राहत कार्य में लगें
सीएम ने न सिर्फ अधिकारियों को अलर्ट किया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि दो-तीन के ग्रुप बनाकर पानी में फंसे लोगों की मदद करें। कोई भी व्यक्ति बारिश से परेशान हो, तो मदद तुरंत पहुंचनी चाहिए।
सीवरेज और ड्रेनेज की भी पड़ताल
सीएम ने बताया कि कुछ जगह सीवरेज लाइन का काम चल रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। उन्होंने सूरजमल सर्किल, सुमेर नगर, मुहाना मंडी और बी-टू बाईपास जैसी जगहों पर रुककर जलभराव, सड़क टूटने और नालियों की समस्याएं देखीं और अफसरों को तत्काल एक्शन लेने को कहा।
द्रव्यवती नदी और कच्ची बस्तियों पर भी नजर
बी-टू बाईपास के पास द्रव्यवती नदी का निरीक्षण करते हुए सीएम ने घनी झाड़ियों की कटाई और नालों की मरम्मत के निर्देश दिए। कच्ची बस्तियों में बच्चों और निवासियों से बातचीत की और वहां राहत के इंतजाम खाना, पानी, आपात सहायता के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, मैं खुद आया हूं ताकि जमीनी सच्चाई जान सकूं। रिपोर्ट से ज़्यादा असर लोगों की बातें सुनकर पड़ता है। यही बात उनके दौरे की खासियत भी रही फाइलों से निकलकर फील्ड में जाना और लोगों से सीधा संवाद करना।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: दिल्ली में चलती कार में ब्लास्ट, 9 मौतें; फरीदाबाद और पुलवामा से जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार; तिरुपति लड्डू मामले में बड़ा खुलासा; फरीदाबाद टेरर मॉड्यूलः देश की सबसे बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा
- 11 नवंबर का इतिहास : पोलैंड स्वतंत्र देश घोषित… नासा का अंतरिक्ष यान ‘जेमिनी-12’ लॉन्च… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- MP Morning News: सीएम आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री, पचमढ़ी में कांग्रेस की ट्रेनिंग का आखिरी दिन, Delhi में धमाके के बाद एमपी में अलर्ट, भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल, श्री राम कथा का अंतिम दिन
- 11 November Horoscope : इस राशि के जातकों का भाग्य देगा साथ, इन्हें मिलेगा मेहनत का फल …
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी और CM नीतीश ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला, दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
