ENG vs IND: इंग्लैंड टूर पर कई खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया. किसी ने गेंद तो किसी ने बल्ले से भौकाल काट, लेकिन यहां हम उस प्लेयर की बात कर रहे हैं, जिसने अपनी फील्डिंग से सभी को दिल जीता. ये खिलाड़ी अब तक हुए 4 टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाला फील्डर भी है.

ENG vs IND: इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. 20 जून से शुरू हुआ ये टूर अपने आखिरी पड़ाव पर है. 4 मैचों के बाद ये सीरीज 2-1 पर है. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया पीछे है. आखिरी मैच में उसके पास सीरीज को ड्रॉ पर खत्म कराने का मौका होगा. इस सीरीज में जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन की चर्चा हर तरफ हो रही है, वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने फील्डिंग में कमाल किया और सबका दिल जीत ले गया. ये कोई और नहीं बल्कि हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा कैच लिए हैं. वो 8 पारियों में कुल 9 कैच लपक कर सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन चुके हैं.

दरअसल, क्रिकेट में फील्डिंग एक ऐसा पहलू है जो अक्सर सुर्खियों से दूर रह जाता है, लेकिन इस सीरीज में ब्रूक ने ये साबित कर दिया कि एक मैच को पलटने के लिए कैच भी किसी विकेट या शतक से कम नहीं होता. इस सीरीज में ब्रूक स्लिप कॉर्डन से लेकर पॉइंट और गली तक हर जगह मौजूद नजर आए. उन्होंने कुछ बेहद कठिन कैच भी इस तरह लपके जैसे वो रूटीन हों.

टॉप 5 में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी शामिल (ENG vs IND)

इस सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में जब हम टॉप 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं तो इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. ये संख्या बताती है कि इंग्लैंड ने फील्डिंग में कितनी मेहनत की है. अब टीम इंडिया के खिलाफ निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड यही चाहेगा कि ब्रूक के पास जो भी कैच आए वो पकड़ा जाए.

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच

  • हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) – 4 मैच, 9 कैच
  • जैक क्रॉली (इंग्लैंड) – 4 मैच, 5 कैच
  • करुण नायर (भारत) – 3 मैच, 4 कैच
  • केएल राहुल (भारत) – 4 मैच, 4 कैच
  • जो रूट (इंग्लैंड) – 4 मैच, 4 कैच

हैरी ब्रूक ने बल्ले से क्या किया? (ENG vs IND)

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बन चुके हैं. उनके टीम को हमेशा ही बड़ी उम्मीदें होती हैं, लेकिन इस सीरीज में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. अब तक खेले गए 4 टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 45.29 की औसत से 317 रन बनाए हैं. उनके नाम सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक है. अब आखिरी मैच में ब्रूक से उम्मीद होगी कि वो कुछ बड़ा करें.