कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर अचानक एक टाटा सूमो गाड़ी में आग लग गई. बीच सड़क पर ऐसी घटना होने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. अतिव्यस्त गोलंबर होने के कारण तत्काल पुलिस ने ट्रैफिक रोका.

अग्निशमन विभाग की थी गाड़ी 

सबसे बड़ी बात यह थी कि यह गाड़ी अग्निशमन विभाग की थी, जो क्विक रिस्पॉन्स टीम में शामिल रहती है, ऐसे गाड़ी में अचानक बीच सड़क पर आग लगना विभाग के लिए एक सवाल है. आखिर जिस गाड़ी के जरिए आग लगने पर क्विक रिस्पॉन्स लेने का दावा अग्निशमन विभाग करती है. आखिर वही गाड़ी इस हालत में है कि राह चलते उसमें आग लग जाती है. 

आग से पूरी तरह जल गई गाड़ी

सबसे बड़ा सवाल उस समय सामने आया, जब अपने ही विभाग के गाड़ी के आग लगने के आधे घंटे बाद भी अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंची. जब गाड़ी आग से पूरी तरह जल गई, तब जाकर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आनन-फानन में गाड़ी को सड़क पर से हटाया गया और ट्रैफिक चालू की गई. 

ये भी पढ़े- Bihar News: खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का जलस्तर, ग्रामीणों में फैली दहशत