अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक सुखद और अनोखा क्षण देखने को मिला, जब एक महिला ने एक साथ तीन शिशुओं (ट्रिपलेट्स) को सामान्य प्रसव के जरिए जन्म दिया। इस विशेष प्रसव से अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल बन गया।


जानकारी के अनुसार, ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा, पत्नी हेमलाल वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा लाया गया। भाटापारा के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की निगरानी और डॉक्टरों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए दो पुत्रों और एक पुत्री को जन्म दिया। तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और मां की स्थिति भी सामान्य है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लोग शासकीय अस्पताल में डिलीवरी करवाने से घबराते हैं, वहीं हमारे स्टाफ ने साबित किया कि यदि मरीज और उनका परिवार साथ दे, तो शासकीय अस्पताल में भी हम बेहतरीन सुविधा प्रदान करते हैं।
यह उपलब्धि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और टीम के समर्पण को दर्शाती है। चिकित्सा टीम ने इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कर एक मिसाल कायम की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें