Rajasthan News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर रन-वे का काम चलने सहित अन्य कारणों की वजह से इंडिगो की जोधपुर-इंदौर लाइट एक अगस्त से बंद हो रही है। इंदौर से जोधपुर के अलावा उदयपुर और नासिक के लिए संचालित सीधी हवाई सेवाएं भी बंद हो जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक विंटर सीजन यानी 31 अक्टूबर से इन तीनों लाइट्स के फिर से शुरू होने की उमीद है। तब तक यात्री कनेक्टिंग लाइट्स या रेल व बस संसाधन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोधपुर से इंदौर की एयर कनेक्टिविटी बंद होने से अब जोधपुर से केवल छह शहरों दिल्ली, मुबई, बेंगलूरू, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे के लिए ही एयर कनेक्टिविटी बचेगी।
जोधपुर-इंदौर लाइट बंद होने से जोधपुर आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब यात्रियों को या तो अन्य बड़े शहरों के जरिए कनेक्टिंग लाइट से आना होगा या फिर सड़क और रेलमार्ग का सहारा लेना होगा, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की खपत बढ़ेगी।
ये लाइट होंगी बंद
जोधपुर: 6ई 7358/7359 (जोधपुर-इंदौर)
उदयपुर: 6ई 7424/7438 (इंदौर-उदयपुर)
नासिक: 6 ई 7155/7109 (इंदौर-नासिक)
प्रदेश में अब केवल जयपुर से ही कनेक्टिविटी
जोधपुर और उदयपुर के मार्ग बंद हो जाने से अब राजस्थान में केवल जयपुर ही इंदौर से सीधी हवाई सेवा से जुड़ा रहेगा। मध्यप्रदेश राज्य के लिए जोधपुर से यह एकमात्र एयर कनेक्टिविटी थी। गौरतलब है कि जोधपुर से केवल एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस की ही सेवाएं हैं। एयर इंडिया केवल दिल्ली और मुबई मार्ग पर ही हवाई सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। इंडिगो सभी मार्गों पर संचालित हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: दिल्ली में चलती कार में ब्लास्ट, 9 मौतें; फरीदाबाद और पुलवामा से जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार; तिरुपति लड्डू मामले में बड़ा खुलासा; फरीदाबाद टेरर मॉड्यूलः देश की सबसे बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा
- 11 नवंबर का इतिहास : पोलैंड स्वतंत्र देश घोषित… नासा का अंतरिक्ष यान ‘जेमिनी-12’ लॉन्च… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- MP Morning News: सीएम आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री, पचमढ़ी में कांग्रेस की ट्रेनिंग का आखिरी दिन, Delhi में धमाके के बाद एमपी में अलर्ट, भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल, श्री राम कथा का अंतिम दिन
- 11 November Horoscope : इस राशि के जातकों का भाग्य देगा साथ, इन्हें मिलेगा मेहनत का फल …
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी और CM नीतीश ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला, दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
