उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ अधिकारी अविनाश कुमार सिंह और उनकी बहन अंजली की लाश मिली है. दोनों का शव उनके घर के बंद कमरे से बरामद किया गाय है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने कथित तौर पर सल्फास खाकर सुसाइड किया है.
जानकारी के मुताबिक अविनाश IB दिल्ली में इलेक्ट्रिक विभाग में काम करते थे. वहीं अंजली एक निजी कंपनी में नौकरी करती थीं. दोनों ने जब ये खौफनाक कदम उठाया तब उनकी मां घर से बाहर थीं. शाम को जब मां घर लौटी तो उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. तब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : पहले रातभर ‘परी भाभी’ के साथ मस्ती, फिर सोते ही सुलाई मौत की नींद, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
दरवाजा टूटा तो अंदर का दृश्य देखकर मां के पैरों तल जमीन खिसक गई. दोनों भाई-बहन अंदर कमरे में बेहोशी की हालत में मिले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसमें पुलिस को कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक