नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में सरकार के लाख दावे के बाद भी कई जिलों में खाद की किल्लत बनी हुई है। प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। खेती के सीजन में जरूरत ज्यादा है लेकिन वितरण कम हो रहा है।

अधिकारियों ने मैनेजर को फोन कर बुलाया

हालत यह है कि पुरुषों के साथ महिलाएं भी यूरिया के लिए रात 2 बजे से कतार में लगी हुई हैं लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद भी खाद की बोरियां नहीं मिली। अधिकारी गोदाम बंदकर 4 बजे ही चला गया। किसान बंद गोदाम के सामने ही डटे रहे और हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस, राजस्व व कृषि विभाग की टीम पहुंची और किसानों के गुस्से को शांत किया। किसानों को रात 2 बजे से लेकर दूसरे दिन की शाम हो गई लेकिन खाद नहीं मिली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोडाउन के मैनेजर को फोन कर बुलाया और वितरण शुरू करवाया।

ऑनलाइन गेम के साइड इफेक्ट्सः बर्थ डे के दूसरे दिन 13 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, परिजनों ने किया नेत्रदान

अपने चहेतों को बोरियां दी

महिला किसान कमली, दलपत सिंह और मुकेश आदि किसानों ने बताया कि रात से लाइन में लगने के बाद भी खाद की बोरियां नहीं मिली। 4 बजे मैनेजर गोडाउन बंद कर चला गया। मैनेजर द्वारा अपने चहेतों को बोरियां दी जो गाड़ियों में भरकर हमारे सामने ले गये।

खुदाई में मिले सोने के सिक्के के नाम पर ठगीः 1 असली दिखाकर 10 लाख के पीतल का सिक्का थमा गए बदमाश

सुबह खाद का वितरण करवाया गया

रितिका पाटीदार- एसडीएम मेघनगर ने कहा कि- किसानों को खाद मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। रजिस्टर मेंटेन करवा कर खाद का वितरण करवाया जा रहा है। जिन लोगों को कल खाद नहीं मिल पाया उन्हें सुबह खाद का वितरण करवाया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H