अजय शास्त्री /बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया है। बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने न केवल रंगे हाथों पकड़ लिया, बल्कि उसे बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के पास की है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। आरोपी युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ उसकी एक नहीं सुन रही थी। गुस्साई भीड़ ने युवक को घेरकर बिजली के खंभे से बांधा और बुरी तरह पीटा। इस दौरान लोगों ने वीडियो और तस्वीरें भी लीं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पर भीड़ का कहर टूटा।
पुलिस की तत्परता से बची जान
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से मुक्त कराया। घायल अवस्था में पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई।
दुकानदार ने लगाए चोरी के आरोप
स्थानीय दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि युवक उनकी दुकान से बैटरी, इन्वर्टर और नगद पैसे चुराकर भाग रहा था। लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। राजीव कुमार का कहना है कि लोगों के गुस्से में आकर उस युवक को बिजली के पोल से बांध दिया गया और मारपीट की गई।
पुलिस कर रही है पूछताछ
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के साथ मौजूद दूसरा आरोपी कौन था और वह कहां भागा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें