Bihar Top News Today 1 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार एक अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एम्स में OPD रही बंद
एम्स में बुधवार देर रात हुए विवाद ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया है। बिहार के शिवहर से जदयू विधायक चेतन आनंद द्वारा अस्पताल स्टाफ पर दुर्व्यवहार और बदसलूकी का आरोप लगाए जाने के बाद जूनियर डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध स्वरूप जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने लगाया मौत को गले
जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक 32 वर्षीय महिला ब्यूटी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चिरैया गांव वार्ड 11 निवासी रविंद्र शर्मा की पत्नी थीं। महिला अपने पीछे चार मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गई।
लालू परिवार में चुनावी महाभारत शुरू!
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, तेज प्रताप यादव महुआ पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। महुआ की धरती को प्रणाम करते हुए, तेज प्रताप ने महुआ में जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान उनके समर्थकों का जोश और उत्साह साफ नजर आया। तेज प्रताप का बयान, जिसमें उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रोशन को “बहरूपिया” कहा और छोटे भाई तेजस्वी यादव को चुनौती दी कि अगर वह उन्हें अर्जुन मानते हैं तो खुद बांसुरी बजाकर दिखाएं, सुर्खियों में रहा।
दरभंगा में नाबालिग मामले में नया मोड़
जिले में 29 जुलाई को एक नाबालिग लड़की का सरेआम अपहरण कर लिया गया था। आरोपी मो.आरजू ने लड़की को 16 से 17 घंटे तक अपनी कब्जे में रखा और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले ने नया मोड़ तब लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे गन पॉइंट पर धमकाया था और उसका बयान झूठा होने का दबाव बनाया था। आरोपी उसे यह धमकी दे रहे थे कि यदि उसने सच बताया, तो उसके परिवार को जान से मार देंगे।
15 छात्राओं की बिगड़ी अचानक तबीयत
नालंदा जिले के रघु बीघा के पास स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय की 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया।
22 लाख मतदाता मृत व 36 लाख शिफ्ट
चुनाव आयोग ने बिहार में चल रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण आंकड़े जारी किए हैं। आयोग के अनुसार, राज्य में 22.34 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 36 लाख 28 हजार मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं या उनका कोई अता-पता नहीं है। इसके अलावा 7 लाख 1 हजार मतदाता ऐसे भी मिले हैं जो एक से अधिक स्थानों पर इनरोल पाए गए हैं।
कैग रिपोर्ट पर गरमाई बिहार की राजनीति
कैग (CAG) रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रिपोर्ट में राज्य सरकार की वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर उठाए गए सवालों को विपक्षी दलों ने तुरंत लपक लिया है और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमिटी ने मोतिहारी स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
तबादला नीति की मिशाल
जब प्रशासनिक निर्णयों में पारदर्शिता हो और नेतृत्व में मानवीय संवेदना, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट दिखने लगता है। बिहार सरकार की हालिया आपसी सहमति (म्यूचुअल) तबादला नीति ने इसी परिवर्तन की मिसाल पेश की है। इस नीति के तहत अब तक 17,242 शिक्षकों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है, जिससे न सिर्फ शिक्षकों बल्कि उनके परिवारों में भी हर्ष की लहर है।
60 साल की उम्र में हैवान बना बुजुर्ग
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के भूसरा चौक पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 18 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जन सुराज का बढ़ रहा कुनबा
बिहार की सियासत में एक बड़ा फेरबदल सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने आज पार्टी से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह राजनीतिक घटनाक्रम राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ, जहां जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति ने इसे और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में सुधीर शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई जिसमें जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पार्टी में शामिल होते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि वे अब जनता की बातों को असल मंच देना चाहते हैं, और जन सुराज का विजन उन्हें इस दिशा में उपयुक्त लगा। प्रशांत किशोर ने मंच से कहा, सुधीर शर्मा जैसे अनुभवी और जनप्रिय नेता का साथ मिलना जन सुराज पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उनका राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क पार्टी के संगठन को नई दिशा देगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें