Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ एक नाबालिग लड़के ने एनर्जी ड्रिंक पीकर दरिंदगी की और फिर उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर भाग गया. कुछ समय बाद जब बच्ची लहूलुहान हालत में ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद परिजनों को जानकारी देकर मौके पर बुलाया. अस्पताल में उसके चेकअप के बाद डॉक्टर ने रेप होने की पुष्टि की.

बाद में परिवार वालों ने तुरंत लांगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे बच्ची अपनी ताई की रिश्तेदार (बुआ) को सब्जी देने जा रही थी. तभी रास्ते में एक नाबालिग लड़के ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और उसके साथ दरिंदगी की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में आरोपी नाबालिग को डिटेन कर लिया.
पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के अनुसार घटना से पहले आरोपी अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाया था और एनर्जी ड्रिंक के साथ शराब भी पी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं, जिनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम व अनुज शुभम कर रहे थे. इन टीमों ने महज 4-5 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए करौली अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट
- ग्वालियर की सजावट पर चोरों की नजर: कीमती मूर्तियां और स्कल्पचर चोरी, प्रशासन मौन, आखिर कब सुधरेंगे हालात?