Bilaspur News Update : बिलासपुर. एक माह पूर्व खमतराई क्षेत्र में महिला के घर हुई चोरी के मामले में सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गए करीब 10 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : CG Morning News : दिल्ली दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री साय, ननों की गिरफ्तारी मामले पर NIA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, भाजपा कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान, पढ़ें और भी खबरें

मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू जायसवाल ने 17 जून 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह किराना दुकान चलाती है और दोपहर 2 बजे दुकान जाने से पहले घर में ताला लगाकर गई थी. जब रात 10 बजे लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी से चांदी का पायल, बिछिया, सोने का टॉप्स और 2100 रुपए नकद चोरी हो गए थे. मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी के जेवर बेचने की फिराक में है. इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया. बताया कि उसने अपने साथी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू (19 वर्ष) के साथ मिलकर चोरी की थी. पुलिस ने उत्तम साहू को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.
फसल बीमा योजना : बीमा कराने की तिथि बढ़ाकर अब 14 अगस्त की गई
बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तखतपुर विकासखण्ड के सकरी स्थित वन चेतना केन्द्र में बैठक लेकर किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने अगले दस दिन में एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का बचा हुआ पंजीयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है. इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा करा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि अत्यंत कम बीमा प्रीमियम पर हम बड़े स्तर पर नुकसान की मार झेल सकते हैं. उन्होंने ज्यादा आमदनी के लिए बाजार की मांग के अनुरूप फसल उत्पादन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी का कार्य किया जाएगा. इसलिए अभी समय है. जो किसान अभी तक नहीं कराए हैं, वे स्थानीय च्वाईस सेन्टर या लोक सेवा केन्द्र में करा लें. पंजीयन की प्रक्रिया अत्यंत आसान है. अपनी जमीन का रिकार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ पंजीयन कराया जा सकता है. कलेक्टर ने बैठक में जल बचाने पर ज्यादा जोर दिया. उन्होंने जल संरक्षण की इंजेक्शन वेल तकनीक सहित व्यवहार परिवर्तन की जरूरत बताई. कहा कि इसे एक-दो दिन में नहीं बल्कि इसके लिए लम्बा अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने नैनों यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.इस अवसर पर उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर, एसडीएम शिवकुमार कंवर उपस्थित थे.
हेल्थ विभाग में करोड़ों की अनियमितता ऑडिट रिपोर्ट ने खोले भ्रष्टाचार के राज
बिलासपुर. कोटा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित जीवनदीप समितियों की वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक की ऑडिट रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों की अनियमितता उजागर की है.
छत्तीसगढ़ निधि संपरीक्षा विभाग द्वारा 2020 में की गई जांच में 1.45 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता और 12.26 लाख रुपए की वसूली योग्य राशि चिन्हित की गई थी. सीएमएचओ बिलासपुर द्वारा संबंधित बीएमओ को वसूली के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन आज तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मामले में अन्य गंभीर आरोप भी सामने आए हैं. कोविड-19 टीकाकरण प्रोत्साहन राशि में 31 लाख रुपए की अनियमितता, बिना अनुमति निजी एंबुलेंस का संचालन, नियम विरुद्ध पद सृजन कर नियुक्ति, अस्पताल की दवाइयों का निजी क्लिनिक में उपयोग, 108 व विधायक प्रदत्त एंबुलेंस होते हुए भी निजी वाहनों से मरीजों को भेजना जैसे गंभीर प्रकरण उजागर हुए हैं.
समिति तो बनी लेकिन शुरू नहीं हो पाई जांच
कलेक्टर ने हेल्थ विभाग को पत्र लिख जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद जांच समिति में डॉ. शुभा गरेवाल (अध्यक्ष), डॉ. सुमन आर्य, डॉ. उमेश साहू और समीना खान को शामिल किया गया है. लेकिन समिति द्वारा जांच की दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया, जिससे स्पष्ट है कि कलेक्टर के निर्देशों की भी अनदेखी की जा रही है. संभागीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, जिन पर जांच की निगरानी की जिम्मेदारी थी, उन्होंने भी इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. संघ ने अब मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है.
फरवरी में कलेक्टर से हुई थी शिकायत
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बताया कि इन सब मामलों की शिकायत संघ द्वारा सीएमएचओ से की गई थी, 513 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग से संतोषजनक कार्रवाई न होने पर 18 फरवरी 2025 को कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत की गई. कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी करते हुए 7 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था. बावजूद इसके, 34 दिन बाद जांच कमेटी का गठन तो हुआ पर जांच शुरू नहीं हो पाई.
कांग्रेस ने की गौठान सुधार और रेडियम पट्टी की मांग
बिलासपुर. बीते एक पखवाड़े से राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य की सड़कों और ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं में गौवंशों की लगातार हो रही दर्दनाक मौतों पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन पर गौ माता के संरक्षण और सुरक्षा में घोर अनदेखी का आरोप लगाया है, जिसका खामियाजा बेजुबान पशुओं को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस के अनुसार, बारिश के मौसम में खेत और खलिहान गीले होने के कारण ग्रामीण अपने गौवंशों को छोड़ देते हैं. ऐसे में सड़कों को ही गौवंश अपना एकमात्र सुरक्षित ठिकाना बना लेते हैं. रात के अंधेरे में या वाहन चालकों की लापरवाही के कारण ये गौवंश वाहनों की चपेट में आकर अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे हादसे रोज होते रहेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान सरकार से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से परे हटकर मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गौ माता के संरक्षण की दिशा में काम करने का अनुरोध किया है.
आंदोलन की चेतावनी
जिला कांग्रेस कमेटी ने गौवंशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है. उनका कहना है कि रात के अंधेरे में सड़कों पर बैठे गौवंश अक्सर वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. रेडियम पट्टी लगाने से रात में दूर से ही गौवंश दिखाई देंगे, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाएंगे और दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा. जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि गौ माताओं की सुरक्षा को लेकर बेपरवाही बरती गई, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.
भाई को स्कूल छोड़ने निकली दो बहनें अचानक हुई लापता, मामला दर्ज
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासुपर में दो बहनें अचानक लापता हो गई हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. काफी देर तक खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है, जहां दो बच्चियां अचानक लापता हो गई. दोनों अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें