Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी सरकार ने सियासी नियुक्तियों की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले पांच वर्षों की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। अधिसूचना जारी होने की तिथि से इसका कार्यकाल 18 महीने तक रहेगा। आयोग का मुख्य कार्य शहरी निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना और उन्हें मजबूत करने के लिए सुझाव देना होगा।
भजनलाल सरकार की पहली अहम राजनीतिक नियुक्ति
राज्य वित्त आयोग की यह नियुक्ति भजनलाल शर्मा सरकार की पहली महत्वपूर्ण राजनीतिक नियुक्ति मानी जा रही है। इसे आगामी राजनीतिक संतुलन और नियुक्तियों की दिशा में शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरुण चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके अनुभव से राज्य की स्थानीय संस्थाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयोग की सिफारिशें प्रदेश की विकास योजनाओं और वित्तीय प्रशासन को दिशा देने में सहायक होंगी।
पढ़ें ये खबरें
- गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को किया फोन, सहयोग को लेकर हुई चर्चा, क्या है माजरा
- MP में शूट हुई ‘होमबाउंड’ का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन: CM डॉ. मोहन ने जताई खुशी, कहा- प्रदेश के लिए गौरव का क्षण
- एनएचएम कर्मचारियों ने समाप्त की हड़ताल : मुख्यमंत्री साय ने कहा- हड़ताल खत्म करने का फैसला स्वागत योग्य, प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी मजबूत
- शिक्षकों की शर्मनाक करतूत: झाबुआ में छात्रों को बिल्ली की लाश उठाने किया मजबूर, खड़े होकर देते रहे आदेश
- UP की 121 पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग ने किया डी-लिस्ट, अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, देखिए सूची