Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई गांवों और कस्बों का संपर्क मुख्य मार्गों और जिला मुख्यालयों से कट गया है। चारों ओर पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

तारानगर में सर्वाधिक बारिश
चूरू जिले के तारानगर में सबसे अधिक 185 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, वहीं 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
3-4 अगस्त को फिर से बारिश तेज होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में 3 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में दोबारा तेजी आने की संभावना है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग और आस-पास के जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
आज बीकानेर-शेखावाटी में भारी बारिश की चेतावनी
वर्तमान में परिसंचरण तंत्र हरियाणा और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक होते हुए गुजर रही है। इसके चलते बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र (चूरू, सीकर, झुंझुनूं) में आज कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। चूरू, सीकर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 5-6 दिनों तक जारी रह सकती है बरसात
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 5-6 दिनों तक उत्तर और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- ENG vs IND: इंग्लैंड में शुभमन गिल का ये ‘सपना’ रह गया अधूरा, ’56’ से चूके, वरना बना देते वर्ल्ड रिकॉर्ड
- संपूर्णता अभियान : उत्कृष्ट काम करने वाले दो जिलों और 6 विकासखंडों को मिला स्वर्ण पदक, सीएम साय ने कहा – विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत
- मौत के बाद मुआवजे पर तकरार! सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की मौत के बाद मुआवजा राशि पर विवाद, पिता ने बहू पर लगाया 1.70 करोड़ हड़पने का आरोप
- दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : LG के आदेश पर 16 IAS सहित 22 अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव; देखें लिस्ट
- Mukesh Sahani : मुकेश सहनी NDA में जाएंगे या नहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया कंफर्म, पढ़ें पूरी खबर