शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पॉलिटिकल पिच पर वापसी कर पावर बैटिंग शुरू कर दी है। कमलनाथ लंबे समय से प्रदेश की सियासी में फ्रंट प्ले नहीं कर रहे थे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता
दरअसल, कमलनाथ ने कल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। छिंदवाड़ा स्थित शिकारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सभी कार्यकर्ता आदिवासी क्षेत्र अमरवाड़ा और हर्रई के हैं। कमलनाथ की सक्रियता को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह समेत अन्य लोगों को निपटाने के लिए कमलनाथ एक्टिव हुए हैं।
कांग्रेस में आपसी कलह
दावा इस बात का भी लोकसभा में अपने गढ़ को हार चुके कमलनाथ इस बात को जानते हैं कि कांग्रेस का जनाधार अब बचा नहीं है। लिहाजा अब अपनी पार्टी के दिग्गजों को किनारे लगा पार्टी में पैठ बनाने के लिए कमलनाथ एक्टिव हुए हैं। यही कारण है कि सालों बाद कांग्रेस में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदस्या तो ली लेकिन, कमलनाथ ने किसी भी बड़े नेता को न्योता नहीं दिया। कांग्रेस में आपसी कलह के अलावा कुछ और नहीं बचा है।
ASI आत्महत्या मामलाः विधानसभा में मुद्दा उठा तब 10 दिन बाद 2 थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ अपराध
बीजेपी के घमंड तो तोड़ेगी
बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी में कलह मची हई है। कमलनाथ पहले से ही एक्टिव हैं। कांग्रेस एक है और इस बात का प्रमाण लगातार सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हो रहे आंदोलन के जरिए ही मिल रहा है। शर्मा ने दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत बीजेपी के घमंड तो तोड़ेगी। इसकी बड़ी शुरुआत भी छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नए सदस्यों के साथ हो चुकी है।
CCTV से कवर्ड हाईप्रोफाइल एरिया से चोरीः ADM कार्यालय के बाहर बगीचे और कोर्ट परिसर से चंदन पेड़
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें