रेणु अग्रवाल, धार। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग खलघाट बायपास स्थित हिंदू फेमस होटल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की होटल की ऊपरी मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे के एडमिशन के सिलसिले में मुंबई से गए थे
दरअसल गाजीयाबाद दिल्ली निवासी मित्तल परिवार, बेटे के एडमिशन के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे, लौटते समय शुक्रवार रात खलघाट बायपास स्थित हिंदू फेमस होटल में रूके थे। परिवार में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सहित कुल पांच लोग शामिल थे। जब शनिवार सुबह होटल परिसर के गार्डन में शव मिलने की सूचना होटल कर्मियों ने दी। घटना के बाद होटल मालिक ने सीसीटीवी कैमरे देखें जिसमें मृतक होटल की छत से नीचे गिरता दिखाई दे रहा है।
सियासतः कमलनाथ की पॉलिटिकल पिच पर वापसी, गोंगपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
वापस लौटने के दौरान रात रुके थे
मृतक का नाम राजू मित्तल निवासी गाजियाबाद दिल्ली है, जो परिवार के साथ रात-भर होटल में रुका था। परिवार ने बताया कि वे मुंबई में बेटे के एडमिशन के लिए गए थे और वापस लौटने के दौरान रात रुके थे। घटना की सूचना मिलने पर धामनोद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। दिल्ली से परिजनों के पहुंचने पर शव उनके सुपुर्द किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें