उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा, यमुना, केन, चंबल नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों का पानी अब समुद्र तट पर बह रहा है. वाराणसी में शनिवार की रात 12 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 71.26 मीटर उपर पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है.
वहीं, बांदा में भी यमुना और केन नदी भी ऊफान पर है. चंबल नदी पहले ही खतरे के बिंदु को पार कर चुकी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित राहत शिविर पहुंचा रहा है. गंगा का पानी गंगा सीढ़ियों से मुख्य मार्ग तक आ गया है. दशाश्वमेध और शीतला घाट पर भी गंगा सीढियां मुख्य मार्ग तक आ गया है.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ की क्या स्थिति है..? वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने संभाग आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से ली जानकारी, कहा- प्रभावितों को हर सहायता मिलनी चाहिए
प्रदेश में बारिश के चलते राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. संगम नगरी में भी गंगा और यमुना नदियां उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदियां पहुंची डेंजर लेवल के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 146 सेंटीमीटर तक बढ़ गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक