अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की वारदात हो गई। जहां दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे, और पल भर में करीब 30 ग्राम सोने के लॉकेटों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र गंज स्थित मदन गोल्ड ज्वेलरी शॉप का है।
महिला ने लॉकेट से भरा बैग किया पार
ज्वेलरी शॉप संचालक शिवांश सोनी की है। यह घटना उस वक्त हुई जब ज्वेलरी शॉप के संचालक ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे। तभी ग्राहक बनकर दो महिलाएं और एक पुरुष ठग दुकान में दाखिल हुए। तीनों ने पहले ज्वेलरी दिखाने की मांग की। जब दुकानदार सामान की जांच कर रहा था, तभी काउंटर के पास बैठी महिला ने मौका पाकर गहनों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया।
CCTV ने खोला राज
बैग में करीब 30 नग सोने के छोटे लॉकेट रखे थे। चोरी के बाद तीनों एक-एक कर दुकान से बाहर निकल गए। जब कर्मचारी ने दूसरे ग्राहक को लॉकेट दिखाने के लिए बैग तलाशा, तो वह गायब मिला। तत्काल CCTV फुटेज चेक किया गया, जिसमें एक महिला साफ तौर पर चोरी करते हुए दिखाई दी।
पीड़ित शरद सोनी ने बताया कि करीब 3 बजकर 50 मिनट पर 2 लेडीस और एक जेंट्स आए थे। उन्होंने अपना अंगूठी दिखाया और कहा कि वो इसे बेचना चाहते हैं। अंगूठी भी नकली थी।इस दौरान करीब 30 ग्राम सोने से भरा एक बैग महिला ने चालाकी से उठाया और डेढ़ मिनट के अंदर सभी चले गए।
हिप्नोटाइज कर चोरी की गुत्थी अब तक अनसुलझी
घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। CCTV फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें, कुछ समय पहले भी शहडोल में हिप्नोटाइज कर वृद्ध महिला की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया था, जो अब तक अनसुलझा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें