Patna News: राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी अनिल कुमार सिंह ने दावा किया है कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बेऊर जेल से बोलने वाला बताया और धमकी दी कि “315 की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा है। किंग्स ऑफ कालिया गैंग तुमसे निपटेगा। अगर इस गैंग को नहीं जानते हो, तो यूट्यूब पर सर्च कर लो।”
बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा
पीड़िता कारोबारी अनिल कुमार सीमेंट और गिट्टी का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि, इस धमकी के बाद से उनका पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि उनके बच्चों ने स्कूल जाना तक बंद कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पटना में घर के बाहर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस जांच में जुटी, एफआईआर अब तक नहीं
अनिल कुमार ने इस मामले को लेकर राजीवनगर थाने में लिखित शिकायत दी है। हालांकि, थानेदार का कहना है कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मामले की जांच की जा रही है, कॉल कहां से और किसने किया, इसका पता लगाया जा रहा है।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि, करीब 15 साल पहले उन्होंने व्यापार के सिलसिले में एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये दिए थे। उन्हें शक है कि धमकी देने की यह साजिश उसी व्यक्ति ने रचाई है, क्योंकि पैसा मांगने पर अब वह लौटाने से साफ इंकार कर रहा है।
व्यापारियों में फैला डर का माहौल
यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय कारोबारी वर्ग में दहशत फैल गई है। सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर जेल से भी इस तरह की धमकियां कैसे दी जा रही हैं। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने में जुटी है, लेकिन जब तक जांच में कुछ ठोस सामने नहीं आता, तब तक कारोबारी तबका भय और असुरक्षा की भावना से जूझता रहेगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में कब रुकेंगी हत्याएं, पुलिस पर उठ रहे सवाल, आखिर कब रूकेगा अपराध
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें