अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा(कटनी)। सीमांकन कार्य में मृत व्यक्तियों के नाम पर हस्ताक्षर करना पटवारी को भारी पड़ गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन पर एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं निलंबन की कार्रवाई से राजस्व महकमें में हड़कंप की स्थिति है।

जिले के ढीमरखेड़ा मुख्यालय पटवारी दान सिंह के खिलाफ सीमांकन कार्य में मृत व्यक्तियों के नाम हस्ताक्षर करने की शिकायत ढीमरखेड़ा निवासी विवेक निधि रजक ने की थी। पटवारी ने शिकायतकर्ता के आरोपों को बेबुनियाद बताया और नियमानुसार काम करने की बात कही थी। लल्लूराम डॉट काम में खबर प्रकाशन के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच में पटवारी को दोषी पाया गया।

मालेगांव बम ब्लास्ट मामलाः बरी होने के बाद भोपाल पहुंची साध्वी प्रज्ञा बोलीं- हिंदुओं को कांग्रेस ने हमेशा कुचला, 

सीमांकन कार्य में मृत व्यक्तियों के हस्ताक्षर करने के मामले में तहसीलदार नितिन पटेल ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया। एसडीएम निधि गोहल ने पटवारी दान सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि सीमांकन कार्य में मृत व्यक्तियों के हस्ताक्षर करने की शिकायत प्राप्त हुई और जांच में आरोप सही पाए गए। निलंबन की अवधि में पटवारी तहसील मुख्यालय कानून गो शाखा में रहेंगे।

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः मछली परिवार की पूरी कुंडली खंगालेगा प्रशासन, करीबियों की संपत्तियों का

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H