अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश में यूं तो स्वास्थ्य सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन जब इलाज के अभाव में किसी गरीब की मौत हो जाती है तो ऐसी घटनाएं सिस्टम पर सवाल खड़े करने लगती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मऊगंज से जहां प्रशासन की बेरुखी और डॉक्टर के रवैये की वजह से एक बुजुर्ग की जान चली गई।

महाकाल के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, गाय को बचाने के दौरान हुआ हादसा, 16 घायल

दरअसल, मामला हनुमना जनपद पंचायत के बघैला का है जहां 60 वर्षीय अशोक सिंह बीमार थे। अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सुबह 9 बजकर 10 मिनट से उन्होंने एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की लेकिन 11 बजे ड्राइवर ने यह कह दिया कि दो घंटे और लगेंगे।

71st National Film Awards: मुरैना के IPS मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष की कहानी ’12th Fail’ और ‘कटहल’ को मिला अवार्ड, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई

जिसके बाद गांववालों ने खटिया उठाई, तिरपाल में लपेटकर, कीचड़ भरी पगडंडियों से खींचते हुए बुजुर्ग को सड़क तक लाए। जहां तड़पते हुए बुजुर्ग को देखकर स्थानीय युवक मनीष मिश्रा अपनी गाड़ी में बुजुर्ग को मऊगंज अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने यह कहकर इलाज करने से इनकार कर दिया कि ‘आप टीवी के मरीज हैं, आपका इलाज संबंधित ब्लॉक के अंतर्गत होगा … जहां आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मेडिसिन उपलब्ध कराएंगी। आप यहां से जाइए, यह कोई धर्मशाला नहीं है।” इतना बोलकर उन्हें अस्पताल से बाहर कर दिया गया। न एडमिट किया और न पर्ची पर रेफर लिखा गया। 

जब संसद के बाहर टकराए MP के 2 धुरंधर, दिग्विजय से मिलते ही खिल उठे शिवराज के चेहरे, कहा- हम दिल से मिलते हैं…

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पंकज पांडे ने मरीज को देखना तक जरूरी नहीं समझा। बिना जांच किए ही भगा दिया। साथ ही रेफर पर्ची तक फाड़ने की धमकी दी। 

1 बंटी और 2 बबली का कारनामा: दुकानदार के सामने ही सोने के चमचमाते लॉकेट किए पार, हैरान कर देगा ये Video

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर प्रद्युमन शुक्ला ने भी लापरवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “मरीज को भर्ती नहीं किया गया, रेफर भी नहीं किया गया।” इस मामले में उन्होंने जांच की बात कही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या जांच से मृत शरीर में जान आ जाएगी? जिम्मेदारों पर एक्शन कब होगा? 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H