Rajasthan News: कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के सुकेत थाने के रिटायर्ड थानेदार छोटूलाल ने पुलिस सेवा से निवृत्त होने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में कदम रखा। रिटायरमेंट के कुछ ही मिनटों बाद वे रामगंजमंडी में BJP कार्यालय पहुंचे, जहां शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में खासी चर्चा बटोरी है।

रामगंजमंडी में आयोजित एक सादे समारोह में छोटूलाल ने BJP की सदस्यता ली। इस दौरान मदन दिलावर ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में स्थानीय कार्यकर्ता और लोग भी मौजूद थे। दिलावर ने छोटूलाल की पुलिस सेवा के दौरान निष्ठा और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटूलाल ने सुकेत में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन के साथ सादगीपूर्ण व्यवहार रखा।
छोटूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने लंबे समय तक पुलिस सेवा में जनता की सेवा की और अब वे BJP के माध्यम से समाजसेवा करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई पदलोलुपता नहीं है, बल्कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं। छोटूलाल ने कहा कि वे मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व और कार्यशैली से प्रेरित हैं।
छोटूलाल का यह कदम क्षेत्र में ‘सहज लेकिन प्रभावशाली’ माना जा रहा है। वे अपने पुलिस सेवा के अनुशासन और जवाबदेही को अब राजनीति और समाजसेवा में लागू करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे उसी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे, जैसा उन्होंने थानेदार के रूप में किया। इस कदम ने स्थानीय स्तर पर नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- ग्वालियर में अवैध क्रशरों के खिलाफ जनसुनवाई में पहुंचा युवक: CM से मांगा मृत भैंसों के लिए इंसाफ, जाने पूरा मामला
- मंत्री ओपी चौधरी ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में मिनिस्टर आशुतोष जिंदल से की मुलाकात, वैश्विक आर्थिक विषयों पर हुई गहन चर्चा
- रेखा सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा, लॉन्च की ‘यूथ स्पेशल’ बस सेवा ; AC, LED लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम से होगी लैस
- मौत का फंदाः पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, सवालों की गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी
- राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के तीन विधायक, अंतरराष्ट्रीय नीति-निर्माताओं के साथ सुशासन, नवाचार और लोक कल्याण पर की चर्चा