Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त की शुरुआत में ही राज्य के 80% बांध पानी से लबालब हो गए हैं। कुल 693 बांधों में से 261 पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 299 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। पिछले साल की तुलना में बांधों में दोगुना पानी दर्ज किया गया है, और बारिश का मौसम अभी बाकी है। यह संभवतः पहली बार है जब जुलाई और अगस्त की शुरुआत में ही इतने बांध पूर्ण क्षमता पर पहुंच गए हों।

कोटा संभाग में सबसे ज्यादा पानी
सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के 81 बांधों में है, जहां 91% बांध भरे हुए हैं। इसके बाद बांसवाड़ा के 63 बांधों में 79%, जयपुर के 199 बांधों में 77%, भरतपुर के 68 बांधों में 54%, और उदयपुर के 178 बांधों में 51% पानी दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, 286 छोटे बांधों में से 116 पूर्ण और 130 आंशिक भरे हैं, जबकि 407 बड़े बांधों में 145 पूर्ण और 169 आंशिक भरे हैं। केवल 133 बांध ही खाली हैं।
मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल इस समय तक बांधों में केवल 40% पानी था, लेकिन इस बार 80% की भरपाई हो चुकी है। यह आंकड़ा राजस्थान में बंपर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। अगस्त और सितंबर में और बारिश की संभावना को देखते हुए बांधों में पानी की आवक और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- आजाद हिंद एक्सप्रेस में पेंट्रीकार मैनेजर से मारपीट करने चढ़े रायपुर के अवैध वेंडर्स, ट्रेन में जमकर मचा बवाल, देखें Video
- ग्वालियर में अवैध क्रशरों के खिलाफ जनसुनवाई में पहुंचा युवक: CM से मांगा मृत भैंसों के लिए इंसाफ, जाने पूरा मामला
- मंत्री ओपी चौधरी ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में मिनिस्टर आशुतोष जिंदल से की मुलाकात, वैश्विक आर्थिक विषयों पर हुई गहन चर्चा
- रेखा सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा, लॉन्च की ‘यूथ स्पेशल’ बस सेवा ; AC, LED लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम से होगी लैस
- मौत का फंदाः पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, सवालों की गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी