हैदराबाद के हिमायतनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 43 वर्षीय महिला पूजा जैन ने इमारत की पांचवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय हुई जब उनके पति अरुण कुमार जैन अपने ऑफिस गए हुए थे. बताया जा रहा है कि पूजा जैन पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति में लिप्त थीं.
घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें पूजा ने लिखा कि वह ईश्वर से मिलने के लिए आत्मबलिदान कर रही हैं. सुसाइड नोट में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उन्होंने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ उठाया है ताकि वे प्रभु के समीप पहुंच सकें.
पूजा धर्म में हो गई थीं लीन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से पूजा जैन धार्मिक गतिविधियों में पूरी तरह से लिप्त हो चुकी थीं. वह प्रतिदिन घंटों ध्यान करती थीं, धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करती थीं और बार-बार कहती थीं कि उन्हें अब इस दुनिया से मुक्ति चाहिए. वह अक्सर प्रभु की भक्ति में लीन रहती थीं और सांसारिक मोह से दूरी बना रही थीं. वह अक्सर कहती थीं कि उन्हें अब सांसारिक जीवन से मुक्ति चाहिए और प्रभु की शरण में जाना है.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल किसी तरह की साजिश या मानसिक बीमारी की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद उपलब्ध
यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहा है, तो यह एक गंभीर मानसिक स्थिति है. भारत सरकार द्वारा संचालित ‘जीवन साथी हेल्पलाइन’ 1800-233-3330 पर संपर्क करें. इसके अलावा, आप टेली-मानस हेल्पलाइन 1800-91-4416 पर भी कॉल कर सकते हैं. आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञों से नि:शुल्क सलाह मिल सकेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक