Rajasthan News: राजस्थान की बेटी अश्विनी बिश्नोई ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (अंडर-17) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। एथेंस में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने 65 किलो भार वर्ग में पाँचों मुकाबले बिना एक भी अंक गंवाए अपने नाम किए।

भीलवाड़ा की रहने वाली अश्विनी की इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर अश्विनी से मुलाकात की और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
मुख्यमंत्री निवास पर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (अंडर-17) में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित करने वाली भीलवाड़ा की बेटी अश्विनी बिश्नोई से स्नेहिल भेंट कर उन्हें इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, अश्विनी ने अंडर-17 की 65 किलो श्रेणी में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वह न सिर्फ राजस्थान की पहली महिला पहलवान बनीं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, बल्कि मज़दूर परिवार से निकलकर विश्व पटल पर भारत का नाम रौशन करने वाली वे आज के युवाओं के लिए मिसाल हैं।
अश्विनी की यह जीत न सिर्फ खेल जगत में, बल्कि पूरे प्रदेश में गर्व और प्रेरणा का कारण बनी है। मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से कैसे हर मंज़िल पाई जा सकती है, यह उन्होंने साबित कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क
