Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चार्टर विमान की गलत लैंडिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे की है, जब सीएम दिल्ली से फाल्कन-2000 विमान से फलोदी के लिए रवाना हुए थे।

विमान को फलोदी वायुसेना स्टेशन पर उतरना था, लेकिन पायलटों की चूक के कारण यह फलोदी की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतर गया। गलती का एहसास होने पर पायलटों ने तुरंत विमान को दोबारा उड़ाया और करीब 5 किलोमीटर दूर वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित लैंडिंग की।
इस घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है। चार्टर कंपनी ने स्वयं इस गलत लैंडिंग की सूचना डीजीसीए को दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फलोदी की सिविल एयरस्ट्रिप और वायुसेना स्टेशन के रनवे की दिशा, दृश्य विशेषताएं और भौगोलिक स्थिति में समानता के कारण पायलटों को भ्रम हुआ।
डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक, पायलटों को उड़ान से पहले दोनों हवाई क्षेत्रों की सटीक जानकारी नहीं दी गई थी।यह चूक गंभीर सुरक्षा और कानूनी जोखिम पैदा कर सकती थी, क्योंकि सैन्य हवाई क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश से बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से रामदेवरा पहुंचे और कुछ घंटे वहां बिताने के बाद उसी विमान से जयपुर लौटे। विमान बाद में दिल्ली रवाना हो गया। डीजीसीए इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- लोकसभा में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर नहीं थम रहा हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित, शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा कल 11 बजे तक सस्पेंड ; संसद में पिछले 10 दिनों में 8 दिन नहीं हुआ काम
- कुणाल हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा और 7 अन्य के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
- रील्स के चक्कर में जान से खिलवाड़: पुष्पा 2 की नकल में हाईवे पर मचा हड़कंप, खतरनाक स्टंट पर पुलिस की कार्रवाई
- भारत के सबसे महंगे बॉस, इन CEOs की सालाना सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश!
- शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की हालत भी नाजुक, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया