चंडीगढ़। पंजाब में लगातार नशे को खत्म करने की बड़ी कोशिश की जा रही है। इसके तहत तस्करों को पकड़ा जा रहा है वहीं लोगों को नशे की लत छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के 155वें दिन रविवार को पुलिस ने 399 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 75 एफआईआर दर्ज कर 116 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बड़ी मात्रा में मिले नशीले पदार्थ
आपको बता दें कि 155 दिनों में गिरफ्तार कुल नशा तस्करों की संख्या 24,499 हो गई है। नशा तस्करों के कब्जे से 1.7 किलोग्राम हेरोइन, एक किलोग्राम अफीम, 298 किलोग्राम भुक्की, 37,085 नशीली गोलियां/ कैप्सूल और 11.88 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

28 जिलों में चला अभियान आपको बता दें कि राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय अभियान चलाया गया है। विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 77 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1,300 से अधिक अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है। वही इसके अलावा उन लोगों को सही राह दिखाने का काम भी किया गया है, जो नशे के आदि थे। सभी को नशा छुड़वा कर उनका पुनर्वास करवाया गया है।
- दहेज मृत्यु केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा, पति हुआ दोषमुक्त
- पूर्व मंत्री ने सरकारी बंगले को बनाया ‘मरीज घर’, रुकने से लेकर भोजन और इलाज फ्री, देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन
- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
- रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का कवि सम्मेलन कल: प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव ने कहा- लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल मंच ने कवियों को दी नई पहचान
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी


