चंडीगढ़। पंजाब में लगातार नशे को खत्म करने की बड़ी कोशिश की जा रही है। इसके तहत तस्करों को पकड़ा जा रहा है वहीं लोगों को नशे की लत छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के 155वें दिन रविवार को पुलिस ने 399 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 75 एफआईआर दर्ज कर 116 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बड़ी मात्रा में मिले नशीले पदार्थ
आपको बता दें कि 155 दिनों में गिरफ्तार कुल नशा तस्करों की संख्या 24,499 हो गई है। नशा तस्करों के कब्जे से 1.7 किलोग्राम हेरोइन, एक किलोग्राम अफीम, 298 किलोग्राम भुक्की, 37,085 नशीली गोलियां/ कैप्सूल और 11.88 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

28 जिलों में चला अभियान आपको बता दें कि राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय अभियान चलाया गया है। विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 77 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1,300 से अधिक अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है। वही इसके अलावा उन लोगों को सही राह दिखाने का काम भी किया गया है, जो नशे के आदि थे। सभी को नशा छुड़वा कर उनका पुनर्वास करवाया गया है।
- बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान: इंडिगो विमान के टायर में हवा का प्रेशर हुआ कम, रनवे पर उड़ान भरने से पहले पायलट ने रोका
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, जांच में जुटी पुलिस
- ‘तलाल का खून बातचीत के बाजार में माल नहीं बनेगा…’ निमिषा प्रिया केस में नया ट्विस्ट! मृतक के भाई ने जज को लिखा पत्र, ‘फांसी की तारीख’ जल्द तय करने की उठाई मांग
- नन विवाद : बस्तर के ईसाई समाज में रोष, बजरंग दल के नेताओं की गिरफ्तारी की मांग, चक्काजाम की दी चेतावनी…
- Jatadhara का पोस्टर रिलीज, शक्तिशाली अवतार में दिखे Sudheer Babu और Sonakshi Sinha …