सोहराब आलम, मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र के चर्चित राजन हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल यश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के साथ ही घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यश को हाथ में चाकू लिए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पुलिस का मानना है कि यश की गिरफ्तारी से यह खुलासा होने की संभावना है कि आखिर राजन की हत्या किसने और क्यों की?

तो सभी आरोपियों के घर की होगी कुर्की

नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि, यश को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, इस हत्याकांड में शामिल अन्य आठ आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सभी नामजद आरोपियों (जिनमें मुख्य रूप से राजा सिंह का नाम शामिल है) के घरों पर कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस चिपकाया गया है।

नगर थाना की टीम जब कुर्की के लिए पहुंची, तो ढोल-नगाड़ों और माइक से सार्वजनिक रूप से एलान किया गया कि अगर आरोपी 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घरों पर कानूनी कार्रवाई के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुआ था विवाद

बता दें कि बीते दिनों महावीरी झंडा जुलूस से लौटने के दौरान राजन और राजा के बीच पूर्व की रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान चाकू लगने से राजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित राजन समर्थकों ने राजा के घर पर हमला बोल दिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गांधी चौक पर चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया और पूरे बाजार को बंद रखा गया।

राजा के घर पर मजिस्ट्रेट की निगरानी

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। घटना के चार दिन बाद भी राजा के घर पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और राजन हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझा ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- गिरफ्तार हुआ पटना जंक्शन का चर्चित कुली धर्मा यादव, बम धमाकों के दौरान आतंकी को पकड़ बटोरी थी सुर्खियां