लखनऊ. शहर के अली कॉलोनी, मंजू टंडन ढाल के पास सोमवार को एक अजीम तस्वीर सामने आई. जहां एक गाय एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गई थी. इस दृश्य को देखकर स्थानीय निवासियों में अचरज और भय का माहौल पैदा हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिजवी को क्षेत्रवासियों ने गाय के इमारत में चढ़ने की जानकारी दी. चौथी मंजिल पर एक भारी-भरकम गाय को देखकर लोग भयभीत हो गए थे और अपने घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे थे. लोगों को आशंका थी कि कहीं गाय फिसलकर गिर न जाए, जिससे उसके साथ ही नीचे मौजूद लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : मुरादाबाद में महिला का प्राइवेट पार्ट दबाकर भागा युवक, घटना CCTV कैमरे में कैद, VIDEO हुआ वायरल
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद ने तत्काल नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कैटल कैचिंग दस्ते ने बेहद सतर्कता और सावधानी के साथ गाय को रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न केवल गाय को सुरक्षित नीचे उतारा गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफरा-तफरी या हादसा न हो.
सफल रहा रेस्क्यू
रेस्क्यू के बाद उक्त गाय को नगर निगम की गौशाला में भेजा गया, जहां उसकी देखरेख और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और नगर निगम के प्रति आभार जताया. पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम लखनऊ निराश्रित गोवंश की रक्षा, देखभाल और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की टीम नियमित रूप से इस प्रकार की सूचनाओं पर सक्रियता दिखाते हुए पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक