जालंधर। पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी और तालाब अब पूरी तरह उफान पर हैं। वहीं अगर बांधों की हालत की बात की जाए तो वह भी खतरे के निशान पर नजर आ रही है. इन सभी के बीच भाखड़ा बांध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और कहा जा रहा है कि इसके गेट खोले जा सकते हैं।
हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं। यदि फ्लड गेट खोले जाते हैं तो इसका सीधा असर पंजाब के 6 जिलों- होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, रोपड़, नवांशहर और फिरोजपुर पर पड़ सकता है। जिसके कारण पहले ही प्रशासन ने इन इलाकों के लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 4 अगस्त को होशियारपुर और गुरदासपुर में अधिक बारिश की संभावना है, जबकि भठिंडा, मानसा और फाजिल्का जैसे क्षेत्र शुष्क रहेंगे। इसके साथ ही 5 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर व रूपनगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जालंधर, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना, संगरूर, नवांशहर आदि में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही 6-8 अगस्त को बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
- ‘जीएसटी बचत उत्सव’: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- आम जनता को मिले जीएसटी की घटी दरों का लाभ
- कांग्रेस ने नीतीश और मोदी को बताया मौसेरा भाई, बिहार चुनाव को जीतने के लिए पार्टी चल सकती है ये बड़ा दाव
- कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए ये निर्देश
- बिलासपुर बस हादसे में 18 की मौत: CM योगी ने जताया दुख, कहा- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ
- राजस्व सहित जनहित के मुद्दों पर समर्पित रहा पांचवा सत्र, CM डॉ, मोहन यादव ने कहा- नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हो