IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे का धमाकेदार अंत करते हुए ओवल टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत ने न सिर्फ सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया, बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास के एक लंबे सूखे को भी खत्म कर दिया है।
77 साल बाद आई ऐतिहासिक जीत
बता दें कि टीम इंडिया ने 77 साल में पहली बार विदेशी ज़मीन पर किसी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने अब तक विदेशों में कुल 16 बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, लेकिन आखिरी मैच में जीत कभी नहीं मिली थी। ओवल में यह मिथक टूट गया। भारत 1-2 से पीछे था, लेकिन टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया। यह पहली बार हुआ जब भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पिछड़ने के बाद बराबरी हासिल की।
मैच का रोमांच और सिराज की गेंदबाज़ी
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके 4 विकेट बाकी थे। लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। सिराज ने अंतिम 4 में से 3 विकेट झटके जबकि एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला। सिराज ने पूरे मैच में कुल 9 विकेट लिए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट चटकाए।
भारत की सबसे कम अंतर से टेस्ट जीत
6 रन की यह जीत भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे कम रन अंतर से दर्ज की गई जीत है। इससे पहले भारत कभी इतने छोटे अंतर से टेस्ट नहीं जीता था।
मैच में क्या हुआ ?
लंदन के द ओवल में गुरुवार 31 जुलाई को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H