Budh Gochar 2025 in Cancer: 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन बुध ग्रह कर्क राशि में उदित हो रहे हैं. बुध के उदय का सीधा असर वाणी, व्यापार, निर्णय क्षमता और बौद्धिक क्षेत्र पर पड़ता है. ऐसे में कुछ राशियों के लिए यह ग्रहणीय संयोग लाभदायक सिद्ध होगा. जानिए किन राशियों को मिल सकता है सीधा फायदा:

Also Read This: पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे को देख भड़के लोग, शोक सभा छोड़कर भागने को मजबूर हुआ लश्कर का कमांडर

Budh Gochar 2025 in Cancer

Budh Gochar 2025 in Cancer

कर्क राशि: स्वराशि में बुध का उदय आत्मविश्वास, संचार कौशल और पारिवारिक निर्णयों को मज़बूत करेगा. जो लोग नई नौकरी या व्यवसायिक साझेदारी की सोच रहे हैं, उन्हें अनुकूल प्रस्ताव मिल सकते हैं. (Budh Gochar 2025 in Cancer)

कन्या राशि: यह राशि स्वयं बुध की है, इसलिए बुध का उदय कार्यक्षेत्र में उन्नति, नई ज़िम्मेदारियां और प्रोफेशनल ग्रोथ का संकेत देता है. स्टूडेंट्स के लिए भी समय लाभकारी रहेगा.

मिथुन राशि: बुध की दूसरी राशि मिथुन भी इस प्रभाव से लाभ पाएगी. आर्थिक मामलों में सुधार, रुके हुए कामों में गति और बुद्धिमत्ता से लाभ के संकेत हैं. पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. (Budh Gochar 2025 in Cancer)

तुला राशि: बुध के उदय से तुला राशि के जातकों को करियर में सकारात्मक मोड़ मिल सकता है. मीडिया, लेखन, संवाद या कंसल्टिंग से जुड़े लोगों के लिए यह समय तरक्की का होगा.

मकर राशि: बुध का यह परिवर्तन व्यापारिक वार्ताओं, साझेदारियों और वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत देता है. विदेश से संबंधित कामों में भी प्रगति हो सकती है. (Budh Gochar 2025 in Cancer)

Also Read This: Putrada Ekadashi 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति के लिए जानें व्रत की तिथि, महत्त्व और शुभ मुहूर्त