अजय नीमा, उज्जैन। आज सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की चौथी सवारी पूरे राजसी ठाठ-बाट के साथ निकली। चांदी की पालकी में सवार बाबा महाकाल अपने उमा-महेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने अपने राजा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी सवारी में शामिल हुए।
मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस दल ने बाबा महाकाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सावन और भादो मास में बाबा महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। इसी के तहत आज महाकाल मंदिर के सभा मंडप में शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। पूजन के बाद इन्होंने पालकी को कंधा देकर सवारी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस दल ने बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
बाबा महाकाल पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले
चांदी की पालकी में सवार बाबा महाकाल पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले। सवारी में पुलिस का घुड़सवार दल, होमगार्ड की टुकड़ी, पुलिस बैंड और भजन मंडलियां शामिल हुईं। सवारी महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, पानदरिबा और रामानुज कोट होते हुए रामघाट पहुंची, जहां क्षिप्रा नदी के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया। इसके बाद सवारी कार्तिक चौक, ढाबा रोड और गोपाल मंदिर से गुजरते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटी।
सवारी के दौरान भक्तों ने अपने राजा के स्वागत में पलक-पावड़े बिछाए। बाबा महाकाल ने भक्तों को उमा-महेश स्वरूप में दर्शन दिए। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे, जिससे सवारी सुचारू रूप से संपन्न हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें