यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर) जहां एक ओर सरकार शिक्षा और अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास के लिए बेहतर सुविधाओं का दावा करती है, वहीं इंदौर के देपालपुर के खजराया रोड स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। छात्रों ने छात्रावास प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें खाने में कीड़े मिलने से लेकर खराब बिस्तर और कच्ची रोटियां तक शामिल हैं।
बच्चे छात्रावास में बदतर हालात में रहने को मजबूर
छात्रों का कहना है कि खाने में बार-बार कीड़े मिल रहे हैं, जिसके चलते कई बार उन्होंने खाना छोड़ दिया। बीती रात भी खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और मीडिया मौके पर पहुंचे। छात्रों ने बताया कि झाबुआ और अन्य दूरदराज क्षेत्रों से आए ये बच्चे छात्रावास में बदतर हालात में रहने को मजबूर हैं।
दाल और सब्जी पानी जैसी
छात्रों ने बताया कि उनके बिस्तरों के गद्दे फटे हुए हैं, और खाने की गुणवत्ता इतनी खराब है कि दाल और सब्जी पानी जैसी लगती है। सामने आए वीडियो में कच्ची रोटियां और खाने में कीड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता।शिकायत मिलते ही हॉस्टल वार्डन दशरथ गंदरावलिया छात्रावास पहुंचे, लेकिन बच्चों की समस्याएं सुनने के बजाय उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और मीडिया से उल्टा सवाल-जवाब शुरू कर दिया। वार्डन ने कार्यकर्ताओं से बिना अनुमति हॉस्टल में घुसने का कारण पूछा, जबकि गेट हॉस्टल के कर्मचारी द्वारा ही खोला गया था।
वॉर्डन ने दी सफाई
वार्डन दशरथ गंदरावलिया ने मीडिया से कहा, “मुझे बच्चों ने खाने में कीड़े मिलने की कोई जानकारी नहीं दी। ये आरोप गलत हैं।” विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ हो रहे इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रावास की स्थिति बेहद खराब है। हम प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें