Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक (Satyapal Malik) का मंगलवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”किसानों के हितरक्षक, समता, न्याय और गरीबों के दृढ़ पक्षधर, समाजवाद के पैरोकार, निष्पक्षता और जनसरोकारों की बेबाक आवाज, लोकतंत्र के सजग प्रहरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ.”
उन्होंने आगे कहा- ”ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख सहने व धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.”
Satyapal Malik Passed Away: सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना उनके आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की गई. पोस्ट में बताया गया कि पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, वह पिछले कई महीनों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Audio Viral: भाई वीरेंद्र के बाद राजद के एक और नेता का गाली-गलौज भरा ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक ने सफाई में कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें