Patna News: राजधानी पटना में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान लापरवाही, अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने वाले ब्लॉक लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना ने निर्वाचन प्रक्रिया की गंभीरता को देखते हुए फतुहा और मोकामा विधानसभा क्षेत्रों के कुल सात बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, आदेशों की अवहेलना और अनियमितताओं के आधार पर की गई है।
इन बीएलओ पर हुई कार्रवाई
फतुहा विधानसभा क्षेत्र से:
ममता सिंह – शिक्षिका, उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 30
अनुपमा – प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 86
आरती कुमारी – उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 112
मिन्नी कुमारी – विशिष्ट शिक्षिका, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 173
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से:
जितेंद्र कुमार चौधरी – शिक्षक सेवक, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
अश्विनी कुमार – शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
राम रतन कुमार – शिक्षक, लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मोकामा, मतदान केंद्र संख्या 178
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही- डीएम
जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चुनावी प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील हिस्सा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि, निर्वाचन कार्यों में ईमानदारी, समयबद्धता और कर्तव्यपरायणता अनिवार्य है, और जो भी इसमें चूक करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने पुनरीक्षण कार्य की निगरानी और कड़ी कर दी है।
ये भी पढ़ें- पटना में चेकिंग के दौरान कार से 55 लाख कैश बरामद, गुजरात के तीन युवक गिरफ्तार, हवाला कनेक्शन का शक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें