Tu Meri, Main Tera Shooting: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने आगरा पुलिस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप सभी ने बहुत संभाला, जब हम आगरा में शूटिंग कर रहे थे। तब सभी ने हमारा बहुत ख्याल रखा। इतना प्यार दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने हमें पेड़े भी खिलाए बहुत आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

29 जुलाई को किया शूट

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) 29 जुलाई की सुबह ताजमहल में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ (‘Tu Meri, Main Tera) की शूटिंग कर रहे थे। जैकी के साथ-साथ अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान बारिश भी हुई। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए शूट रोकना भी पड़ा।

READ MORE: ‘योगी जी की बिरादरी से उनका ताल्लुकात है…’ स्वामी प्रसाद को शख्स ने मारा थप्पड़, पूर्व मंत्री का करणी सेना पर आरोप, कहा- ठाकुर होने का लाइसेंस मिला हुआ है

समीर विद्वांस कर रहे डायरेक्ट

बताया जा रहा है कि ताजमहल पर फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ (‘Tu Meri, Main Tera) का पूरा सेटअप लगाया गया था। समीर विद्वांस इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसमें टिकू तलसानिया, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, अर्चना पूरण सिंह और महिमा चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देने वाली है।

देखें वीडियो:-