अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को दिल्ली के संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संसद के स्पीकर और अपने पुराने सहयोगियों (संसद सदस्यों) से मुलाकात की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में सीएम मान ने कहा कि संसद भवन में पहुंचकर उन्हें पुरानी यादें ताजा हुईं। उन्होंने कहा, “सभी मुझसे पूछ रहे थे कि आप संसद छोड़कर क्यों चले गए, आप तो यहां की रौनक थे।” मान ने स्पष्ट किया कि वह अपने दोस्तों से मिलने आए थे।
सीएम मान ने किसी विशेष मुलाकात या चर्चा के लिए संसद भवन आने की बात से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ सतलुज-यमुना लिंक (SYL) मुद्दे पर चर्चा के सिलसिले में दिल्ली आए थे।
उन्होंने कहा, “मेरे भाई संजय सिंह (संसद सदस्य) ने कहा था कि संसद आ जाओ। पुराने साथियों से मिलकर अच्छा लगा।”SYL मुद्दे पर क्या बोले?जब उनसे SYL मुद्दे पर बैठक के बारे में पूछा गया कि यह मुद्दा कब तक सुलझेगा, तो सीएम मान ने कहा कि यह एक लंबा मसला है, जो 1954 से चला आ रहा है।

उन्होंने बताया, “उस समय मेरे पिता दो साल के थे।” उन्होंने कहा कि पंजाब का हरियाणा के साथ कोई विवाद नहीं है, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि पंजाब के पास पानी की कमी है।मान ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को लंबा खींचा गया, जिसके कारण स्थिति जटिल हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मसले पर गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं, लेकिन इसका समाधान निकालना आसान नहीं है।
- इवेंट कंपनी ने सेना को लगाई साढ़े 53 लाख की चपत: मेजर ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है मामला
- जेल से छुटते ही अनंत सिंह ने की भविष्यवाणी, जानें बिहार में किसकी बनेगी सरकार RJD को कितनी मिल रहीं सीटें
- CG में बच्चा चोरी की कोशिश : ओडिशा से आया था दस लोगों का गिरोह, रात तीन बजे घर से ले जा रहा था बच्चा, नींद खुलने पर घरवालों ने पकड़ा
- नकली जीवन रक्षक दवाओं के नाम पर बेच रहे थे सफेद चूरन की गोली, दिल्ली पुलिस ने सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
- Ladli Behna Raksha Bandhan Gift: आज खिल उठेंगे लाड़ली बहनों के चेहरे, जानें सीएम डॉ. मोहन कब और कहां देंगे राखी का गिफ्ट..?