रायपुर. काउंसलिंग शुरू होने में 3 घंटे की देरी और सीट आबंटन में बंदरबाट का आरोप लगाते हुए रायपुर मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए आए सैंकड़ों स्टूडेंट्स और पालकों ने आज जमकर हंगामा किया. गुस्साए अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी भी की. कुछ आक्रोशित लोग बंद शटर तोड़ने पर भी आमदा हो चुके थे. बंद शटर को उखाड़ फेंकने की कोशिश की. मीडियाकर्मियों को भी कॉलेज के भीतर नहीं जाने दिया गया.
नेहरू मेडिकल कॉलेज में आज काउंसिलिंग के लिए कई राज्यों के विद्यार्थी और अभिभावक जुटे हुए थे. काउंसिलिंग शाम 4 बजे से शुरू किया जाना था. मगर व्यवस्थागत खामियों के चलते इसे 7 बजे के बाद काउंसिलिंग शुरू किया गया. नाराज अभिभावकों व विद्यार्थियों का कहना है कि यहाँ बंद शटर के आड़ में सीट आबंटन का खेल चल रहा है. आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. पालक व स्टूडेंट अव्यवस्था पर बिफर पड़े.
भीड़ इतनी थी कि बाहर गैलरी में पैर रखने की जगह नहीं थी. नेहरू मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के स्टूडेंट व पालक सहित अन्य कई राज्यों के छात्र-छात्राएं व अभिभावक पहुंचे हुए थे. वहीँ पालकों ने यह भी आरोप लगाया कि डीएमई कार्यालय ने काउंसिलिंग के लिए कोई तैयारी नहीं की थी. यहां तक कि विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग से जुड़ी आवश्यक सूचना शाम साढ़े 6 बजे चस्पा की गई. जबकि काउंसिलिंग को शाम 4 बजे ही शुरू किया जाना था.