बिजनौर. एक बेहद ही हैरान करने वाली करने वाली प्रेमकहानी सामने आई है. जहां 42 साल की महिला अपने बेटे के लिए रिश्ता फिक्स करने पहुंची थी. जहां वह लड़की के 18 साल के भाई पर दिल हार बैठी. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि एक होने की ठान ली और घर से फरार हो गए. हालांकि, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को खोज निकाला, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है.

इसे भी पढ़ें- ‘राखी जिहाद’ या सिर्फ ‘सियासी स्टंट’! चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची का विवादित बयान, जानिए इस्लाम से जोड़ते हुए क्या कहा?

बता दें कि पूरा मामला रेहड़ क्षेत्र के एक गांव का है. जहां 4 बच्चों की मां एक महीने पहले अपने बड़े बेटे के लिए पास के ही गांव में लड़की देखने के लिए गई थी. बेटे का रिश्ता लगभग फिक्स भी हो गया था. इस दौरान महिला की मुलाकात होने वाली बहू के छोटे भाई से हुई. दोनों के बीच बातचीत हुई और नजदीकियां बढ़ल गई. दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. जिसका नतीजा ये हुआ कि मुलाकात के एक हफ्ते बाद घर से फरार हो गए. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी को खोजने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- नेता जी को जिंदगी नहीं उद्घाटन जरूरी! बिना अनावरण कराए पुल को शुरू करने पर भड़के मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी को हड़काया

वहीं कई दिनों तक प्रेमी के साथ गायब रहने वाली महिला अचानक बुधवार को खुद ही थाने पहुंच गई. इस दौरान उसने पुलिस से कहा कि वह पति नहीं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर परिजन थाने पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने महिला को लाख मानने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और एक ही रट लगाए रखी कि वह रहेगी तो सिर्फ प्रेमी के साथ. हालांकि, कोई फैसला नहीं निकल पाया.