उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. राज्य में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप से होने वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

इस बीच रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं पर भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. जबकि मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिसमें पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. विभाग ने करीब 17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का क्रम इसी तरह जारी रह सकता है. 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. 10 और 11 अगस्त को भी दोनों हिस्सों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि 11 अगस्त को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.