Rajnandgaon-Khairagarh-Dongargarh News Update: अंबागढ़ चौकी- गंडई पंडरिया. एमएमएसी जिला के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के बांधाबाजार में तालाब में डूबने से एक ढाई साल की बच्ची और केसीजी जिला के छुईखदान क्षेत्र के ग्राम खैरबना में एक 17 साल की युवती की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना से बच्ची व युवती के परिवार में मातम का माहौल है. दोनों ही मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बांधाबाजार में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई है . जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय जानकी पिता पवन गंधर्व खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गई और पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बांधाबाजार निवासी पवन गंधर्व घटना के समय अपनी पत्नी के साथ घर पर अपने अपने काम पर व्यस्त थे. (Rajnandgaon News)

पालतू कुत्ते के भौंकने से बच्ची के डूबने का चला पता

इस दौरान मासूम बच्ची जानवी घर के पास एक पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी . तभी जानवी कुत्ते के साथ तालाब में बनी पचरी तक पहुच गई और तालाब में जा गिरी. जिसकी भनक उसके माता पिता को नही लग पाई . इस दौरान पालतू कुत्ते ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुत्ते को भौंकने की आवाज सुन कर आसपास के लोग तालाब की ओर भागे और बच्ची को पानी डूबते देखे.

नहाते समय मिर्गी आने से डूब गई युवती

वहीं बुधवार को ही छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबना निवासी सुखचरण पटेल की लड़की 17 वर्षीय पुत्री उर्मिला पटेल की तालाब में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उर्मिला पटेल अपनी मां मीना बाई पटेल के साथ प्रतिदिन नहाने के लिए तालाब जाती थी. बुधवार को वह पहले से ही खलिहान के समीप स्थित तालाब में नहाने चली गई. ग्रामीणों ने बताया कि नहाने के दौरानउर्मिला पटेल को अचानक मिर्गी की बीमारी आ गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि सुखचरण पटेल के दो लड़की एवं एक लड़का है . जिसमें से मृतिका उर्मिला पटेल मंझली बेटी थी.

सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटकर दो दुकानों में की चोरी

गंडई पंडरिया. नगर सहित आसपास क्षेत्र में चोरी की लगातार घटना सामने आ रही है. चोर गिरोह द्वारा सूने घरों व दुकानों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बीती रात को गंडई के स्टेट हाइवे मार्ग में स्थित जायसवाल काम्प्लेक्स में अज्ञात चोरों द्वारा मौके पर लगे पोल के बिजली व सीसीटीवी का कनेक्शन कट कर दो दुकानों का ताला तोड़ चोरी करने का मामला सामने आया है. मुख्य मार्ग के दुकानों में हुई चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को जायसवाल काम्प्लेक्स के कृषि कल्याण केंद्र का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और गल्ला में रखे 16 हजार रुपए नगदी रकम और बाजू के दुकान जीके इलेक्ट्रॉनिक से 1 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए.

घटना के बाद बुधवार सुबह दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि अज्ञात चोर ने सबसे पहले दुकान के सामने लगे विद्युत के कनेक्शन को काटा फिर कृषि कल्याण केंद्र में लगे सीसी टीवी कैमरे को अपना निशाना बनाया. चोरी की हरकत रात 12 बजे तक कैमरे में कैद हुई है. कनेक्शन कट होने के बाद की घटना का फुटेज नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी.

मौत का डर दिखाकर तंत्र-मंत्र के नाम पर 81 हजार की ठगी

गंडई पंडरिया. नगर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम दनिया के एक युवक के साथ तंत्र-मंत्र और भूत प्रेत का डर दिखाकर 81 हजार रुपए की धोखाघड़ी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शिवा साहू ने गंडई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी (रायपुर) में टाइल्स मिस्त्री का काम करने वाले शिवा साहू के मोबाइल में 14 मई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया . इस दौरान आरोपी ने डराया और अपनी झूठी बातों को सच की चादर से ढक कर इस प्रकार पेश किया कि उनके घर में भूत प्रेत का साया है और किसी की जान को खतरा हो सकता है.

डरकर की वजह से शिवा ने इसी दिन 5000 और दो दिन बाद 6000 रुपए आरोपी के दिए फोन पे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद 28 मई को दो महिलाएं शिवा के घर आई और तंत्र-मंत्र की पूजा करने लगी और शिवा से फिर 60000 की मांग करने लगी. रकम नहीं देने पर महिलाओं ने फिर घर के किसी सदस्य की जान जाने का डर दिखाए. प्रार्थी ने 6 हजार रुपए नगदी महिलाओं की दे दिया. इस बीच महिलाए पूजा खत्म होने का हवाला देकर नगदी रकम के अलावा बर्तन, गेहूं, चावल और तेल लेकर शाम को चली गई.

बिजली बिल हाफ योजना में संशोधन के खिलाफ कांग्रेस का आज प्रदर्शन

राजनांदगांव. भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना बंद कर एक तरह से गरीब जनता पर अत्याचार के समान है. डेढ़ साल में ही भाजपा की सरकार द्वारा चार बार बिजली बिल के दामों में वृद्धि कर दी गई है. अब फिर जनता पर आर्थिक भार डालते हुए 400 यूनिट को घटाकर 100 यूनिट तक खपत करने वालों को ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी 7 अगस्त को कैलाश नगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे. मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने प्रेसवार्ता लेकर जानकारी दी.

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार बिजली बिल के दामों में वृद्धि की जा रही है. वहीं अब 400 यूनिट बिजली बिल योजना को संसोधित कर 100 यूनिट करना न्यायसंगत व उचित नहीं है. एक तरह से यह जनता के साथ अत्याचार है. इसमें अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना से वंचित हो गए हैं. जबकि कांग्रेस की सरकार द्वारा 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरूकिया था.

जिला ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रही. बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं. कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी. केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है.

पूर्व उर्जा मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगा रहे हैं. कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है. प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, जिपं सदस्य विभा साहू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री हनी ग्रेवाल, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, शौर्य वैष्णव उपस्थित थे.

मानपुर के आखिरी गांव खुर्सेकला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

राजनांदगांव. लंबे समय बाद मानपुर के बस्तर बार्डर से सटे खुर्सेकला के जंगल में बुधवार को नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है. खबर लिखे जाने तक जंगल में पुलिस के जवानों व नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी था. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के हताहत होने जानकारी सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी डीआरजी टीम बुधवार को खुर्सेकला जगंल में सर्चिग में निकली थी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों पर अचानक गोली बारी करने जानकारी सामने आई है. इस दौरान डीआरजी के जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते नक्सलियों पर गोलीबारी की गई है.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शाम 5 बजे के आसपास की है. जब डीआरजी के जवान जंगल में सर्चिंग कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान नक्सलियों द्वारा अचानक गोलाबारी शुरु कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों पर गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोलीबारी में कुछ नक्सली हताहत हुए है. पुलिस जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश कर रही है. क्षेत्र में लंबे समय बाद नक्सलियों की हरकत सामने आई है. फिलहाल पुलिस के जवान नक्सलियों के खिलाफ जंगल में डटे हुए हैं. मोहला मानपुर एसपी वायपी सिंह ने बताया कि खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों के साथ जवानों के मुठभेड़ जारी है. (Rajnandgaon News)

पुराने अस्पताल में शहरवासियों को फिर मिलेगी ओपीडी की सुविधा

डोंगरगढ़. शहर के स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे सुधारा जाये इसको लेकर भाजपा लगातार मंथन कर रही है. बुधवार को इसी को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी के निगरानी में पुराने अस्पताल का मुआयना किया गया. इस दौरान पालिका प्रमुख अपने प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित थे. बताया जाता है पूर्वोत्तर सरकार में जब से नवीन अस्पताल अछोली में स्थानांतरित हुआ है. तब से शहरवासियों में इसको लेकर गहरी नाराजगी थी. व स्वास्थ्य सुविधा को एक बार फिर शहर में बहाल करने के लिये शहर के जिमेदार लगातार प्रयास कर रहे थे.

जिसको लेकर बुधवार को निरीक्षण भी हो गया और माना जा रहा है कि इस निरीक्षण के बाद आने वाले कुछ दिनों में कम से कम शहर वासियों के लिए ओपीडी जैसी सुविधाएं पुराने अस्पताल में शुरू हो सकती हैं . जिससे शहरवासियों को कुछ राहत मिलेगी.

बताया जाता है कि प्रदेश महामंत्री रामजीभारती इस सुविधा को लेकर लगातार प्रयास रथ थे. पालिका के प्रतिनिधियों के द्वारा इसको लेकर गृह मंत्री से भी मुलाकात की गई थी, आज की निरीक्षण में पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआ ना, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री विनय बंसल व विनीत यादव, पालिका के पार्षद गण, के साथ नहीं बीएमओ सुचिता श्रीवास्तव, पालिका के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. (Dongargarh News)

आधार सेवा केन्द्र संचालकों ने कहा जिलेभर में ईडीएम की अवैध वसूली

खैरागढ़. जिला कार्यालय में विवादित रूप से पदस्थ ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के खिलाफ लोक सेवा के न्द्र और आधार सेवा संचालको की शिकायत के बाद ईडीएम कार्यालय से बडे़ पैमाने पर गडबड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायते सामने आई है. ईडीएम मिथलेश ठाकुर के खिलाफ आधार सेवा आपरेटरो ने मंगलवार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की थी.

मामले में ईडीएम मिथलेश ठाकुर के खिलाफ गलत तरीके से नौकरी हासिल करने, आपरेटरो को धमका चमका कर शहर में ही संचालित लोकसेवा केन्द्र संचालक के साथ सांठगांठ कर आपरेटरों से कार्यवाही के नाम पर अवैध वसूली करने की लगातार शिकायते बढ़ रही है. आपरेटर पहले कार्यवाही के डर से दबाव में राशि देने और शिकायत करने पर कार्यवाही की धमकी का हवाला देते ईडीएम ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है. (Khairagarh News)

प्रेक्षक बन पहुंचे और खुद का कर लिया चयन

ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भर्ती प्रक्रिया के दौरान ईडीएम मिथलेश ठाकुर पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने का भी आरोप है. चिप्स द्वारा ईडीएम भर्ती प्रक्रिया पूरी करने मिथलेश ठाकुर को प्रेक्षक बनाकर जिले में भेजा गया था. लेकिन उन्होने बिना अपने अधिकारियो को जानकारी दिए खुद ही भर्ती प्रक्रिया में आवेदक बनकर चयन समिति में शामिल अधिकारियो से सांठगांठ कर खुद का चयन करवा लिया गया. जबकि अन्य उच्च पात्र आवेदको को इस दौरान दरकिनार कर दिया गया. आपरेटरो ने बताया कि ईडीएम मिथलेश ठाकुर के भर्ती प्रक्रिया की जांच में सब सामने आ जाएगा.

शिकायत के बाद पीड़ित आपरेटर अब ईडीएम के खिलाफ खुलकर सामने आ गए है. पीड़ित आपरेटरो ने बताया कि आधार सेवा केन्द्र के लिए सरकार स्तर पर मिले आधार किट मशीन को ईडीएम द्वारा बिना किसी की जानकारी के नए नवेले आपरेटरो को देकर लाखो रू की वसूली की गई है. आपरेटरो से वसूली करने ईडीएम द्वारा शहर के एक संचालक को पार्टनर के तौर पर रख अवैध वसूली लगातार कराई जा रही है. कई मामलो में आपरेटरो को आई बंद करने, शिकायत होने का हवाला देकर भी लाखो रू की मांग करने की शिकायते भी सामने आई है. आपरेटरो ने बताया कि राशि नहीं देने पर कई आपरेटरो की आईडी बंद कर चालू करने के लिए भी पैसे की मांग की जाती रही है. बताया गया कि हाल ही में आधार सेवा केन्द्र के लिए डेढ़ लाख रू की एफडी कराने की योजना आई है. इसमे भी इससे अतिरिक्त राशि की मांग ईडीएम द्वारा की जा रही है. आपरेटरो ने मंगलवार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.